किसान आंदोलन : सरकार ने दो फरवरी की रात 11 बजे तक के लिए बंद की इंटरनेट सेवा

द लीडर : किसान आंदोलन के मद्​देनजर गृह मंत्रालय ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंदी की मियाद बढ़ा दी है. ताजा आदेश के मुताबिक अब 2 फरवरी रात 11 बजे तक के लिए इन बॉर्डर क्षेत्रों का इंटरनेट बंद कर दिया गया है. बीती 30 जनवरी से यहां इंटरनेट बंद है. संयुक्त किसान मोर्चा इंटरनेट बंद किए जाने के सरकार के कदम की आलोचना कर चुका है.

इन तीनों बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, जहां हजारों की संख्या में किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. वहीं, दिल्ली में आंदोलनकारी किसान प्रवेश न कर पाएं. इसके लिए बॉर्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम और कड़े किए जा रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. जिनमें सड़कें खोदकर कीले गाड़े जा रहे हैं.


पुलिस ने ‘गायब’ कर दिए तमाम आंदोलनकारी: किसान एकता मोर्चा


 

पिछले 66 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. इसलिए क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आंदोलन में शामिल होने के लिए कुछ और किसानों के पहुंचने की संभावना है. सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से चौकसी बरती गई है.

वहीं, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार पंचायतें हो रही हैं और किसानों के समर्थन में आवजें बुलंद की जा रहे हैं. किसान नेेताओं का कहना है कि आंदोलन की बढ़ती ताकत को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…