द लीडर : किसान आंदोलन के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंदी की मियाद बढ़ा दी है. ताजा आदेश के मुताबिक अब 2 फरवरी रात 11 बजे तक के लिए इन बॉर्डर क्षेत्रों का इंटरनेट बंद कर दिया गया है. बीती 30 जनवरी से यहां इंटरनेट बंद है. संयुक्त किसान मोर्चा इंटरनेट बंद किए जाने के सरकार के कदम की आलोचना कर चुका है.
गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर में इंटरनेट पर लगाई गई अस्थायी रोक को बढ़ाकर 2 फरवरी रात 11 बजे तक कर दिया है। pic.twitter.com/pI0i9Bda4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
इन तीनों बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, जहां हजारों की संख्या में किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. वहीं, दिल्ली में आंदोलनकारी किसान प्रवेश न कर पाएं. इसके लिए बॉर्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम और कड़े किए जा रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. जिनमें सड़कें खोदकर कीले गाड़े जा रहे हैं.
पुलिस ने ‘गायब’ कर दिए तमाम आंदोलनकारी: किसान एकता मोर्चा
पिछले 66 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. इसलिए क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आंदोलन में शामिल होने के लिए कुछ और किसानों के पहुंचने की संभावना है. सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से चौकसी बरती गई है.
कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 66वें दिन भी जारी है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। #FarmersProtest pic.twitter.com/6vGRAn1Ico
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
वहीं, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार पंचायतें हो रही हैं और किसानों के समर्थन में आवजें बुलंद की जा रहे हैं. किसान नेेताओं का कहना है कि आंदोलन की बढ़ती ताकत को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.