UP : शिमोगा में हर्षा की हत्या पर बरेली में बजरंग दल का प्रोटेस्ट, गृहमंत्री से की ये मांग

द लीडर : कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के एक्टिविस्ट हर्ष की हत्या को लेकर मचा बवाल अब थम गया है. गृहमंत्री अरज्ञा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हालात क़ाबू में हैं. इसके लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन हर्षा की मौत को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध की ख़बरें आना जारी हैं. (Shimoga Harsha Murder Bajrang Dal)

बुधवार को यूपी के ज़िला बरेली में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के अलावा दूसरे संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया. ज़िलाधिकारी को गृहमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र दिया है. जिसमें हर्षा के हत्यारों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है. इसके अलावा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है.

बरेली में दोनों संगठन प्रोटेस्ट करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे थे. बजरंग दल बरेली महानगर के नेतृत्व में ये मार्च निकाला गया. जिसमें बजरंग दल के सह-संयोजक विजय चौहान, नितिन शर्मा, केवलानंद गाैड़ नीरज चौरसिया के अलावा तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे. (Shimoga Harsha Murder Bajrang Dal)


इसे भी पढ़ें-मुसलमानों के साथ भाजपा के बर्ताव से नाखुश रहे शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की भाजपा को हिमायत


 

हर्षा की मौत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. और मामले की पूछताछ की जा रही है. कर्नाटक पुलिस के मुताबिक़ हर्षा की हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी होने का अंदेशा है.

दरअसल, हर्षा की हत्या को कर्नाटक हिजाब विवाद से जोड़कर प्रचारित किया गया था. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर स्पष्ट किया है कि इस हत्या का हिजाब विवाद से कोई संबंध नहीं है. (Shimoga Harsha Murder Bajrang Dal)

आपको बता दें कि हर्षा की हत्या के बाद शिमोगा के कई हिस्सो में हिंसा फैल गई थी. जिसमें भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के दुकान, मकान और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. दुकानों में आगजनी अौर पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं. हालात बिगड़ने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जिससे अब हालात क़ाबू में हैं.

कर्नाटक में हिजाब को लेकर दिसंबर महीने से विवाद चल रहा है. राज्य के स्कूल-कॉलेजों ने मुस्लिम छात्राओं को हिजाब के साथ पढ़ाई करने से रोक दिया है. इसको लेकर पूरे कर्नाटक में विरोध-प्रदर्शन भी हुए. और उसी बीच हर्षा की हत्या की घटना घटी. जिसके कारण शिमोगा का माहौल बिगड़ गया. (Shimoga Harsha Murder Bajrang Dal)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…