कर्नाटक में छात्राओं की जिद के सामने झुका प्रशासन, कॉलेज में हिजाब के साथ पढ़ाई की मिली इजाज़त

द लीडर : कर्नाटक में हिजाब पहनकर पढ़ाई करने के लिए संघर्ष करने वाली छात्राओं के सामने कॉलेज प्रशासन झुक गए हैं. सोमवार को उडुप्पी, कुंडापुर और दूसरे कॉलेजों ने छात्राओं को हिजाब के साथ क्लास में पढ़ाई की इजाज़त दे दी है. लेकिन एक शर्त लगा दी कि वे कक्षा में बैठने की व्यवस्था अलग की जाएगी. (Karnataka Education With Hijab)

कर्नाटक में दिसंबर से हिजाब का मुद्​दा गूंज रहा है. उडुप्पी के सरकारी पीयू कॉलेज ने 8 मुस्लिम छात्राओं को कक्षा में बिठाने से रोक दिया था, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे हिजाब पहनकर आती थीं. ये छात्राएं हर रोज कॉलेज आतीं और सीढ़ियों पर खुद ही पढ़ाई करके लौट जातीं.

ये मामला नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियां बना. तो कुंडापुर और शिवमोगा के कॉलेजों ने भी हिजाब के साथ पढ़ाई पर रोक लगा दी. यहां तक कि छात्रओं को कॉलेज में भी प्रवेश से रोक दिया गया. (Karnataka Education With Hijab)


इसे भी पढ़ें-कर्नाटक में हिजाब पहनने वाली छात्राओं को पढ़ाई से रोकने पर दरगाह आला हज़रत से हुई ये मांग


 

इसके खिलाफ छात्राएं धरने पर बैठ गईं. ये मामला यहीं नहीं थमा. अपनी सहपाठी छात्राओं के हिजाब पहनने के विरोध में एक दूसरे समूह की छात्राएं भगवा दुपट्टा डालकर प्रदर्शन करने लगी. और जय श्रीराम के नारे लगाए गए. तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने कॉलेज कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया

ये मामला फिर से अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में छाया. तो विपक्ष ने भी कर्नाटक के इस घटनाक्रम पर दुख जताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा, टीएमसी समेत दूसरी पार्टियां इसकी आलोचना कर चुकी हैं. (Karnataka Education With Hijab)

सांसद दानिश अली ने इस मामले को संसद में उठाया. छात्राओं के विरोध और बढ़ते दबाव के चलते सरकार और प्रशासन हरकत में आए. और छात्राओं को हिजाब के साथ पढ़ाई की अनुमति दी गई है.

आपको बता दें कि इस मामले में छात्राएं हाईकोर्ट भी गई हैं, जिसमें 8 फरवरी को सुनवाई होनी है. विवाद के बीच ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें सरकार द्वारा ड्रेस कोड के पालन का निर्देश दिया गया था.

आपको बता दें कि उडुप्पी और कुंडापुर ये दोनों कॉलेज सरकारी हैं. कुंडापुर कॉलेज के प्रिंसिपिल प्रबंधन के निर्देश पर छात्राओं को रोकने की मजबूरी भी जता चुके हैं. (Karnataka Education With Hijab)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…