द लीडर : कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे सालभर पहले ही माहौल गरमा गया है. अभी तक तीन कॉलेजों ने मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगा दी है. इसके विरोध में छात्राएं धरने पर बैठी हैं. तो कुछ छात्राओं ने हाईकोर्ट का रुख किया है. लेकिन इस बीच कर्नाटक के उन्हीं कॉलेजों से जो दूसरी तस्वीर सामने आई है. वो हैरान करने वाली है. (Karnataka Hijab Protesting Students)
इसलिए क्योंकि हिजाब के साथ पढ़ाई के लिए प्रोटेस्ट कर रहीं छात्राओं के समर्थन के बजाय उनकी सहपाठी छात्राएं भगवा गमछा डालकर विरेध में प्रदर्शन करने लग गई हैं. उनके साथ में हिंदू समुदाय के छात्र भी हिजाब के विरोध में सड़कों पर हैं. यानी छात्राओं के निजी पंसद के अधिकार का ये मामला अब हिंदू- बनाम मुस्लिम बन गया है.
इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा-”छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं. वह भेद नहीं करती.” (Karnataka Hijab Protesting Students)
इसे भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीकी सेना ने दी मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की इजाजत
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने इस मामले को संसद में उठाया है. और कर्नाटक के घटनाक्रम पर संज्ञान लिए जाने की ज़रूरत जताई है. उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्बई ने शिक्षामंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने कहा कि जब तक इस मामले पर हाईकोर्ट का फैसला नहीं आताप, तब तक मौजूदा ड्रेस कोड का पालन कराया जाए.
कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब के साथ पढ़ाई मामले पर 8 फरवरी को सुनवाई होनी है. उडुप्पी की छात्राओं ने यहां याचिका दायर कर रखी है. उडुप्पी का पीयू कॉलेज जोकि सरकारी है-वहां दिसंबर से हिजाब पहनकर आने वाली 8 छात्राओं की एंट्री बंद कर रखी है. इसके बाद अब कुंडापुर और दूसरे कॉलेजों ने भी हिजाब के साथ पढ़ाई पर रोक लगाना शुरू कर दिया है. (Karnataka Hijab Protesting Students)
कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पर लगाई जा रही पाबंदी की देश-दुनिया में आलोचना हो रही है. लेकिन राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी इस तर्क के बुनियाद पर विरोध को खारिज करती है कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने की साजिश है. जबकि छात्राएं कॉलेजों से सवाल कर रही हैं कि अभी तक उन्हें हिजाब के साथ पढ़ाई का अधिकार हासिल था. लेकिन रातों रात ये नियम कैसे और क्यों बदले जा रहे हैं.
शनिवार को गुलबर्ग में कांग्रेस नेताओं ने हिजाब पर प्रतिबंध के ख़िलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. विधायक कनीज फातिमा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए. (Karnataka Hijab Protesting Students)