द लीडर। यूपी चुनाव बेहद ही दिलचस्प हो गया है. इस चुनाव में सबकी नजरें टिकी हुई है. वहीं 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. वहीं अभी बांकी पांच चरणों में मतदान होना बाकी है. मैनपुरी के करहल में इस बार कडा मुकालबा देखने को मिल रहा है.
भाजपा ने जहां एसपी बघेल को मैदान में उतारा है. तो वहीं दूसरी तरफ करहल सपा का गढ़ है. जहां से अखिलेश यादव मैदान में है. वहीं आज नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए वोट की अपील की. इसके साथ ही अमित शाह ने एसपी बघेल के लिए वोट मांगे.
अखिलेश के लिए मुलायम सिंह यादव ने मांगे वोट
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लंबे समय बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए नजर आए. उन्होंने गुरुवार को मैनपुरी के करहल में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी शादी : अनंत यादव को मुस्लिम परिवार ने बांधा सेहरा, सदियों से निभा रहे परंपरा
मुलायम सिंह यादव ने यहां से पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए प्रचार भी किया. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारी ही इस देश को मजबूत करेंगे.
नेताजी ने योगी सरकार पर बोला हमला
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, देश के युवा बेरोजगार हैं. उनको नौकरी मिलनी चाहिए. योगी सरकार ये नहीं कर रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारी ही देश को मजबूत करेंगे.
सपा संरक्षक ने कहा कि, किसानों की खाद की व्यवस्था की जाए, उनके फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाए. किसानों को प्राथमिकता दी जाए. खाद, बीज का इंतजाम किया जाए और उसको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे पैदावार बड़े. पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी.
अमित शाह एसपी सिंह बघेल के लिए प्रचार किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एसपी सिंह बघेल के लिए प्रचार किया और सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि, यहां पर कमल खिला दो तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव ने ऐसा कहा था कि, नामांकन के बाद मैं चुनाव प्रचार करने यहां नहीं आऊंगा. लेकिन मैं देख रहा था, इतनी उम्र होने के बावजूद मुलायम सिंह यादव को उन्होंने चुनाव प्रचार में उतार दिया.
यह भी पढ़ें: बेटी पढ़ाओ के प्रचार पर 401 करोड़ रुपये खर्च किए, जब लड़कियां पढ़ने आ रहीं तो हिजाब की वजह से रोक
बता दें कि, करहल में 20 फरवरी को वोटिंग होगी. यहां से अखिलेश यादव सपा के उम्मीवार हैं तो बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. रोमांचक होती यहां की लड़ाई में आज बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नेताजी अमित शाह खुद मैदान में उतरे.
करहल से अखिलेश यादव को हरा दीजिए- अमित शाह
अमित शाह ने यह भी कहा कि, करहल से अखिलेश यादव को हरा दीजिए, पूरे उत्तर प्रदेश से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। शाह ने कहा, ”सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में 300 सीटें जीतकर सरकार बनानी है। इसके लिए 300 सीटें जीतनी पड़ेंगी ना।
मैं आपको एक आइडिया बताता हूं, 300 सीट जीतने की जरूरत नहीं है। 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है। करहल में कमल खिला दो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”
अमित शाह ने मुलायम के प्रचार पर कसा तंज
अखिलेश के लिए करहल में मुलायम के प्रचार पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, अखिलेश ने कहा था कि, नामांकन के बाद 10 मार्च को आऊंगा। छठे ही दिन मैदान में आ गए। अभी मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था।
5 किलोमीटर दूर कड़ी धूप में इतनी आयु हो गई है, नेता जी को मैदान में उतारना पड़ा है। अब मुझे बताओ आगाज ऐसा है तो अंजाम क्या होगा।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीजेपी पर हमला : कहा ‘नेहरू पर इलज़ाम लगाने वाले अपनी गलतियां नहीं सुधारते’