राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे कमलनाथ, जनता से कह दी ये बात

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की `भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो मार्च को मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी. लोकसभा चुनाव 2024 काफी नजदीक है. कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान प्रदेश में हर वर्ग को साधने की रणनीति बनाई गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व सीएम कमलनाथ राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

कमलनाथ दो मार्च को छिंदवाड़ा से ग्वालियर पहुंचेंगे और फिर राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे. कमलनाथ मध्य प्रदेश में छह मार्च तक शामिल रहेंगे.बता दें हाल ही कयास लगाए जा रहे थे के कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने वाले है. पर इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लग चूका है. बता दें प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें है. इनमें से 6 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. कांग्रेस इस वोट बैंक को लोकसभा चुनाव में अपने से छिटकने नहीं देना चाहती है.जिसके चलते वो चुनावी रणनीति तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bharat-couples-nyaya-yatra-in-moradabad-brother-and-sister-came-together-sitting-on-open-jeep/

जनता पर अपनी कमान बनाते हुए पूर्व सीएम ने प्रदेश की जनता से कहा कि प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की `भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की अगवानी के लिए उत्साहित हैं. अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता राहुल गांधी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का एलान कर चुके हैं. हम और आप मिलकर अन्याय के खिलाफ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगे. कमलनाथ का साथ कांग्रेस को लोकसभा में काफी हद तक फायदा पहुंचा सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कमलनाथ दो मार्च को ग्वालियर पहुंचेंगे और छह मार्च तक यात्रा में शामिल रहेंगे। यात्रा पड़ोसी राजस्थान से मध्यप्रदेश में मुरैना के रास्ते दो मार्च को दाखिल होगी और 6 मार्च को दोबारा राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार और रतलाम जिलों से गुजरेगी

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.