न्यायमूर्ति आरएस चौहान उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

0
395
Chief Justice Uttarakhand High Court

न्यायमूर्ति आरएस चौहान उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज दोपहर राजभवन में हुए एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति चौहान को शपथ दिलाई. (Chief Justice Uttarakhand High Court)

समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी राज्यपाल कहकशां खान, अपर सचिव राज्यपाल जितेंद्र कुमार सोनकर आदि की मौजूदगी में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जस्टिस चौहान को शपथ ग्रहण करवाई.

इससे पहले जस्टिस चौहान तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे हैं.

समारोह की शुरूआत प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भारत के राष्ट्रपति की ओर से मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस चौहान के स्थानांतरण की अधिसूचना प्रस्तुत कर की.  इसके बाद राज्यपाल ने जस्टिस चौहान को शपथ दिलाई.

इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के महिला विरोधी बयान से उत्तराखण्ड में सियासी उबाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here