जस्टिस एनवी रमन्ना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

द लीडर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में जस्टिस एनवी रमन्ना (Nuthalapati Venkata Ramana) की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. आगामी 24 अप्रैल को एनवी रमन्ना चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. (NV Ramanna Appointed 48th Chief Justice India)

मूल रूप से आंध प्रदेश के कृष्णा जिले में पोन्नावरम गांव के रहने वाले जस्टिस रमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत वकील के रूप में की थी. किसान परिवार की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले रमन्ना संवैधानिक, सिविल, श्रमिक, सेवा और इलेक्शन मामलों के विशेषज्ञ हैं. वह आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता के अलावा कई विधि के कई महत्वपूर्ण पद और काउंसिलों में शामिल रहे हैं.


इंसानियत की सेवा में जिंदगी फना करने वाली अबला अल कहलावी, जिन्हें पूरे मिस्र ने मां मान लिया


 

जस्टिस रमन्ना 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी जज नियुक्त हुए थे. इसके बाद10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक उन्होंने एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. 17 फरवरी 2014 को वह सुप्रीमकोर्ट में जज बने. यहां 7 मार्च 2019 को सुप्रीमकोर्ट की लीगल सर्विस कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए. उन्होंने नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के चेयरमैन के रूप में भी सेवा की है. आगामी 24 अप्रैल को वह भारत के 48वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…