जेडीयू नेता बोले- अग्निवीर योजना पर होना चाहिए पुनर्विचार

0
15

द लीडर हिंदी: सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं करने की बात करते रहे है. इसी बीच एक और नेता ने अग्निवीर व्यवस्था पर बयान दिया है.जिसपर पुनर्विचार होनी की बात कही है.दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीदे काफी चौकाने वाले सामने आए है. बीजेपी की चार सौ पार के नारो का असर काम नहीं आया.वही विपक्ष यानि इंडिया गठबंधन अपने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार अग्निवीर व्यवस्था को नकारता नज़र आया है. इसी बीच जेडीयू के नेता केसी त्यागी का कहना है कि अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार होना चाहिए.बता दें केसी त्यागी ने यह भी कहा है कि देश में जातिगत जनगणना करवाने के साथ बिहार को विशेष दर्जा भी दिया जाना चाहिए.

केसी त्यागी ने एक इंटरव्यू में कहा कि “अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं के एक हिस्से में नाराजगी रही है. हमारी पार्टी चाहती है कि इस योजना की कमियों और खामियों पर विस्तार से बात होनी चाहिए, क्योंकि जनता ने इस पर सवाल उठाए हैं.””जातिगत जनगणना पर किसी पार्टी का विरोध नहीं है. पीएम मोदी ने भी इस पर मना नहीं किया है. जातिगत जनगणना समय की मांग है.”

केसी त्यागी ने कहा, “हमने बिना शर्त के सर्मथन दिया है. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्ज मिलना चाहिए. बंटवारे के बाद बिहार की जो दशा हुई है उसे दूर करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.” बीजेपी इस बार अकेले दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है. हालांकि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 290 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई है. पीएम मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. लेकिन जेडीयू 12 और टीडीपी 16 सीटें जीतकर किंग मेकर की भूमिका में हैं. फिलहाल ये दोनों दलों एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने हुए हैं.https://theleaderhindi.com/modi-ji-is-an-elderly-leader-he-does-not-have-majority-but-his/