जम्मू-कश्मीर: 24 जून को PM मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार गुट के नेता

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल तेज हो गई है. 24 जून को पीएम मोदी की बैठक से पहले गुपकार गुट के नेताओं ने फारूक अब्दुल्ला के घर बैठक की. और 24 जून को पीएम की मीटिंग में शामिल होने का फैसला लिया.

यह भी पढ़े: वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन बना रिकॉर्ड, देश में 86 लाख से ज्यादा टीके लगे

24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर होगी बैठक

जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के गुपकार संगठन ने फैसला किया है कि, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों, नेताओं को भी बुलाया गया है.

गुपकार गुट के नेताओं ने फारूक अब्दुल्ला के घर की बैठक

इस महाबैठक से पहले आज श्रीनगर में गुपकार संगठन की बैठक हुई, ये मीटिंग पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के आवास पर हुई. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि, हमारा एजेंडा सभी को मालूम है और वही रहेगा.

यह भी पढ़े:  भारत में सबसे पहले पाए गए कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट को अमेरिका ने बताया ‘चिंताजनक’

हम अपनी बात पीएम मोदी के सामने रखेंगे

गुपकार ग्रुप के अन्य नेताओं ने कहा कि, हमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने बात रखने का मौका मिला है. हम अपनी आवाम की बात को उनके सामने रखेंगे, हम सितारे नहीं मानेंगे बल्कि वही मांगेंगे जो हमारा है.

370 पर कोई समझौता नहीं होगा

नेताओं का कहना है कि, वो किसी कागज़ पर दस्तखत नहीं करेंगे, ना ही 370 को लेकर कोई समझौता करेंगे. गुपकार संगठन के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर की कुल सात राजनीतिक पार्टियां आती हैं, इनमें सबसे अहम और बड़ी पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी हैं.

यह भी पढ़े:  COVID पर व्हाइट पेपर जारी कर राहुल गांधी ने कहा – मकसद अंगुली उठाना नहीं, मदद करना है

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बड़ी पहल

बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुल 16 नेताओं को न्योता भेजा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई बैठक में शामिल होने को कहा गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए हटने के बाद केंद्र द्वारा राज्य के नेताओं द्वारा संवाद की ये सबसे बड़ी पहल है.

पीएम की मीटिंग में लद्दाख के नेताओं को भी बुलाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली मीटिंग में लद्दाख के स्थानीय नेताओं को भी बुलाया गया है. अब 370 को हटाए हुए दो साल पूरे होने को हैं, ऐसे में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिल सकता है या चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है. हालांकि, ये सभी सिर्फ अटकलें हैं कोई ठोस बात सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़े:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर दी राजनीतिक सलाह – कोरोना वैक्सीन पर काफी हो चुका विवाद और राजनीति

बैठक में कैदियों की रिहाई की बात करेंगे- महबूबा मुफ्ती

वहीं गुपकार संगठन की बैठक में शामिल हुईं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने बोलते हुए कहा कि, वो पीएम मोदी संग बैठक में कैदियों की रिहाई की बात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वह बातचीत के खिलाफ कभी नहीं रहे है.

पाकिस्तान से भी बात करे मोदी सरकार- महबूबा मुफ्ती

पीएम मोदी से मीटिंग से पहले महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी राग अलापना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान से भी बात करे मोदी सरकार.

यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र,गेहूं की खरीद बढ़ाने की मांग

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…