ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक शानदार कदम उठाते हुए, ईकोइल पुराने खाने के तेल को बायोडीजल में बदल रही है। यह कंपनी न केवल कचरे को कम कर रही है, बल्कि देश भर में स्वच्छ ऊर्जा और आमजन के अच्छे स्वास्थ्य के सपने को साकार कर रही है।

ईकोइल के संस्थापक सुशील वैष्णव और कीर्ति वैष्णव ने शो में अपनी कंपनी के लिए 1 करोड़ रुपये की माँग की और इसके बदले 1.25% हिस्सेदारी का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी देश भर के 800 शहरों में काम कर रही है, जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुँच रहा है।

पुराने जले हुए तेल में खाना पकाने और तेल में मिलावट से सेहत को कई गंभीर नुकसान होते हैं। ऐसा खाना खाने से पेट की बीमारियाँ, दिल की समस्याएँ और यहाँ तक कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, मिलावटी तेल से बने खाने से लोगों का भरोसा बाहर के खाने पर कम होता है, जिससे रेस्तराँ और खाद्य व्यवसायों को नुकसान झेलना पड़ता है। ईकोइल इस समस्या का समाधान लेकर आई है। यह कंपनी पुराने तेल को हटाकर व्यवसायों को साफ और सुरक्षित विकल्प दे रही है, जिससे लोगों का तेल की मिलावट का डर कम होता है। इससे न सिर्फ आमजन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, बल्कि रेस्तराँ और ढाबों जैसे व्यवसायों को भी फायदा हो रहा है, क्योंकि ग्राहकों का भरोसा बढ़ रहा है।

सुशील वैष्णव और कीर्ति वैष्णव ने 2019 में राजस्थान से इस सपने की शुरुआत की थी। आज ईकोइल भारत के उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम के सभी प्रमुख राज्यों में अपनी पहचान बना चुकी है, और यह कंपनी पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुधार और व्यावसायिक नवाचार का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरी है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

SM Zaidi

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…