UP : जामिन, औसाफ और इनसाल की हुई थी हत्या, परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

0
214

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बहेड़ी तहसील में 6 जुलाई को घर से निकले तीन दोस्त जामिन, औसाफ और इनसाल लापता हो गए थे. 7 जुलाई को उनके शव किच्छा नदी में उतराते मिले थे. मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया डूबने से तीनों की मौत होने की बात कही थी.

उधर, परिवार वालों का आरोप है कि जामिन, औसाफ और इनसाल डूबने से नहीं मरे हैं. उनकी हत्या की गई है. तीनों की नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उनकी गर्दन पर सामने से गला दबाने के निशान थे. जामिन की बायीं आंख पर चोट का निशान भी था.

परिवार वालों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि तीनों की अज्ञात लोगों ने मारपीट के हत्या कर दी. फिर उनके शव को सिमरा गांव के पीछे किच्छा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू हो गई है.


बरेली में घर से लापता तीन दोस्तों के शव किच्छा नदी से बरामद, पुलिस बोली- डूबने से हुई मौत


 

थाना बहेड़ी के गांव मुडिया मुकर्रमपुर निवासी शादाब अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे उनका चचेरा भाई जामिन अली अपने दोस्तों मो. औसाफ और इनसाल उर्फ जैनुल के साथ प्लेटिना बाइक से घर से निकला था.

जब तीनों घर वापस नहीं लौटे तो औसाफ के पिता मो. शोएब ने थाने में सूचना दी. उनकी तलाश की जा रही थी इस दौरान 7 जुलाई को सुबह तीनों के शव सिमरा गांव के पीछे किच्छा नदी में मिले थे. आरोप है कि अज्ञात लोगों ने मारपीट करके उनकी हत्या कर दी, फिर उनके शव को नदी में फेंक दिया.

तीनों की नाक और मुंह से खून निकल रहा था और गर्दन पर गला दबाने के निशान थे. जामिन की बायीं आंख के पास भी चोट के निशान थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी चोट के निशान देखे थे. शवों को देखकर साफ लग रहा था कि तीनों की बेरहमी से मारपीट करके हत्या की गई थी. पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

घर से एक साथ निकले थे तीनों

युवकों के परिवार वालों ने बताया कि तीनों में गहरी दोस्ती थी. 6 जुलाई की दोपहर एक साथ बाइक से गए थे. उसके बाद से उनका पता नहीं सुराग नहीं लगा. पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए इसकी जानकारी दी गई थी.

7 जुलाई की सुबह कताई मिल पुलिस चौकी पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि किच्छा नदी में तीन युवकों के शव दिख रहे हैं. जानकारी होने पर पुलिस टीम के साथ ही युवकों के परिजन भी वहां पहुंचे और उनकी शिनाख्त की थी. तीनों के शव पर चोट के निशान देखकर साफ पता चल रहा था कि उनकी हत्या की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here