जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी रिश्वत में के खेल का खुलासा : एक लाख की घूस में दो गिरफ्तार

0
637

द लीडर | दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) से एक बड़ी खबर आ रही है कि सिविल इंजीनियरिंग विभाग में तैनात एक प्रोफेसर और दो कंपनियों के कर्मचारियों को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई रिश्वत लेकर बन रही इमारत के ढांचे को फर्जी प्रमाण पत्र देने के मामले में हुई है.

मोईन ने कथित तौर पर गुरुग्राम में चिंटेल पैराडाइजो अपार्टमेंट को संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाणपत्र दिया था, जिसका एक हिस्सा पिछले महीने गिर गया था जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी.  हालांकि, उसकी गिरफ्तारी का घर ढहने के मामले से कोई संबंध नहीं है.


यह भी पढ़े –लखनऊ की 22 मस्जिदों में होली के चलते बदला गया जुमे की नमाज का समय


आरोपियों में जामिया मिलिया के प्रोफेसर शामिल 

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की. इन आरोपियों को सीबीआई की खास अदालत के सामने पेश किया जाएगा. आरोपियों में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सिविल इंजीनियरिंग विभाग में तैनात प्रोफेसर खालिद मोइन व्योम, आर्किटेक्ट के प्रखर पवार और इसी कंपनी के कर्मचारी आबिद खान शामिल हैं.

मोईन को दिल्ली में मौजूद एक कंपनी से रिश्वत की लेने के दौरान गिरफ्तार किया गया. मोईन ने गुरुग्राम में चिन्टेल्स पैराडाइसो अपार्टमेंट को कथित तौर पर संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाण पत्र दिया था. इस इमारत का एक हिस्सा हाल में गिर गया था जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई थी, हालांकि प्रोफेसर की गिरफ्तारी इस घटना से संबंधित नहीं है.

कुल 1.49 करोड़ रुपये बरामद 

सूत्र ने कहा कि प्रोफेसर, विशेष रूप से सिविल इंजीनियरिंग विभाग से, परामर्श कार्य में शामिल हैं.  गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा.  एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में सीबीआइ ने 30 लाख रुपये नकद और 1.19 करोड़ रुपये के बैंक खाते के विवरण बरामद किए हैं.

जोशी ने आरोप लगाया कि उक्त प्रोफेसर निजी बिल्डरों, वास्तुकारों, बिचौलियों आदि के प्रतिनिधियों के साथ साजिश रचकर परियोजनाओं के लिए संरचनात्मक स्थिरता प्रमाण पत्र जारी करने का काम करता था.  सीबीआइ को जब इसकी भनक लगी तो उसने जाल बिछाकर प्रोफेसर व दो अन्य को दबोच लिया.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here