जल बोर्ड मामला : एक बार फिर ED के सामने नहीं पेश होंगे केजरीवाल, समन को बताया ग़ैरक़ानूनी

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन को केजरीवाल नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे है.खबर मिल रही है आज फिर एक बार ED के सामने केजरीवाल पेश नहीं होंगे.बता दें राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दोबारा एक समन भेजा था. उन्हें 18 मार्च ईडी दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया गया था. लेकिन अब सीएम ने पेशी में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर ईडी की तरफ से भेजे समन को गैरकानूनी बताया है.बता दें कि इस बार ईडी ने उन्हें दो अलग-अलग मामलों के लिए समन भेजा था. ईडी ने आज केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन की जांच के संबंध में पेश होने को कहा था. वहीं 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय उनसे दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत केजरीवाल को समन जारी किया था. ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है. इसी को लेकर सीएम केजरीवाल से पूछताछ की जानी थी. जिसके लिए उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन केजरीवाल ने जाने से इनकार कर दिया.

AAP ने बताया ईडी की समन गैर कानूनी
बीजेपी लगातार केजरीवाल कैबिनेट पर हावी होती दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब केजरीवालस को कोर्ट से जमानत मिली हुई है तो ऐसे में ईडी बार बार उन्हें समन क्यों भेज रही है. पार्टी का कहना है कि ईडी का समन पूरी तरह से गैर कानूनी हैं. उसका मकसद केजरीवाल को हर हाल में गिरफ्तार करना है. पार्टी का ये भी कहना है कि ईडी बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है.

AAP का BJP पर वार
बता दें ईडी के समन मिलने पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सीबीआई और ईडी मोदी जी के गुंडे हो गए हैं. और ये गुंडे विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं. आतिशी ने कहा कि सीबीआई और ईडी मोदी जी के गुंडे हो गए हैं. मोदी जी के इन गुंडों ने एक-एक करके विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं. पार्टी का कहना है कि बीजेपी ईडी के पीछे छिपकर क्यों चुनाव लड़ना चाहती है. वो चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार करवाना चाहती है.जिसके चलते केजरीवाल के खिलाफ समन पर समन जारी किये जा रहे है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/aap-leader-satyendar-jains-bail-plea-rejected-will-have-to-surrender-and-go-to-jail-know-the-matter/

आखिर क्यों समन से बच रहे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर नहीं जाएंगे. जब कोर्ट से जमानत पर हैं तो ईडी बार बार क्यों समन भेज रही है. प्रवर्तन निदेशालय का समन गैर कानूनी है. बीजेपी ईडी के पीछे छुपकर क्यों चुनाव लड़ना चाहती है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…