बरेली में भाजपा से टिकट मांग रहे रमेश गंगवार पर IT की रेड

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में सभी दल के नेताओं को फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा. एक छोटी सी गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है. यूपी के ज़िला बरेली में. जहां इनकम टैक्स की रमेश गंगवार के घर और दफ़्तर पर रेड हुई है. वो भाजपा में सांसद संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद दावेदार माने जा रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने निर्धन 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का शानदार आयोजन किया था. इसमें नेता, अफसर, कारोबारी वग़ैरा बड़ी संख्या में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. रमेश गंगवार की सत्य साईं बिल्डर एंड कांट्रैक्टर फर्म है.

उसका ऑफिस प्रेमनगर थाने के इलाक़े डीडीपुरम में है. वो लोकसभा से पहले नवाबगंज विधानसभा से भी टिकट के दावेदार थे लेकिन तब भी टिकट मिल नहीं पाया था. उनके घर और अॉफिस में इनकम टैक्स की टीमें छानबीन में लगी हैं. कम्प्यूटर और लेपटॉप क़ब्ज़े में लेकर लेन-देन चेक किया जा रहा है. घर पर भी नक़दी, ज़ेवर क़ाग़ज़ात तलाशे जा रहे हैं. अभी इस बारे में इनक्म टैक्स के अफ्सर कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी क़रीबियों के यहां भी छानबीन हो रही है.

रमेश गंगवार का नाम नौकरशाहों से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी इधर आकर चर्चा का विषय बना हुआ था. बड़े धार्मिक आयोजनों के साथ वो सामूहिक विवाह के कार्यक्रम भी कराने लगे थे. फिलहाल इनक्म टैक्स की रेड के बाद मुश्किल में फंसे रमेश गंगवा दिख रहे हैं.

डीडीपुरम में सत्य साईं बिल्डर के ठिकानों पर पड़ताल चल रही है.आपको बता दें राजनीतिक गलियारों में तेज़ी चर्चा में रमेश गंगवार का नाम आ गया है.वही उन्होंने पिछले दिनों 251 ग़रीब लड़कियों की शानदार शादी ही कराई थी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/court-sets-these-big-conditions-for-sanjay-singhs-release-he-will-not-leave-delhi-ncr/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…