क्या ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे भारत के उपासना स्थल क़ानून का उल्लंघन है!

द लीडर : दशकों तक बाबरी मस्जिद का मुद्​दा दहकता रहा. नवंबर 2019 में सुप्रीमकोर्ट का फ़ैसला आया. और विवादित ज़मीन को राम मंदिर के लिए दे दिया गया. तब आम लोगों ने ये उम्मीद जताई थी कि कम से कम भारत में अब मंदिर-मस्जिद का विवाद थम जाएगा. लेकिन इसके बाद मथुरा और काशी को लेकर विवाद शुरू हो गया. और अब स्थानीय अदालत के आदेश पर काशी की ऐतिहासिक ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो गया. जिस पर मुस्लिम संगठन और धार्मिक नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.