IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को लगा बड़ा झटका, BCCI ने ठोका भयंकर जुर्माना- पढ़ें पूरी खबर

द लीडर हिंदी: आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात दी. इस मैच के बाद केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ा झटका लगा है.आईपीएल ने अपने एक बयान में कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच 34 के दौरान धीमी ओवर गति के बाद जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल 2024 के 34वें मैच में बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. लेकिन केएल राहुल और विपक्षी टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को लाखों का नुकसान हुआ है. दरअसल, दोनों कप्तानों पर तगड़ा जुर्माना लगा और वो इसलिए क्योंकि इनकी टीमों ने तय समय के अंदर अपने कोटे के ओवर पूरे नहीं किए थे. मतलब, चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीम स्लो ओवर रेट का शिकार बनी और कप्तान होने के नाते ऐसा न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ की थी.

दोनों टीमों के कप्तानों को जुर्माने के तौर पर 12-12 लाख रुपए गंवाने पड़े हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों खिलाड़ी गलती अगर दोहराते हैं तो इन पर लगा जुर्माना बढ़कर डबल यानी 24 लाख रुपए हो जाएगा. यहां तक कि अगर तीसरी बार ये गलती करने से बैन लगने की नौबत भी आ सकती है. बहरहाल, राहुल और गायकवाड़ इस सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का नुकसान झेलने वाले पहले दो कप्तान नहीं हैं. उनसे पहले 5 और कप्तानों को ये सजा मिल चुकी है.

कुल मिलाकर अब तक 7 कप्तान आईपीएल 2024 में स्लो ओवर रेट का शिकार हो चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि स्लो ओवर रेट में जुर्माना भुगतने वाले सारे कप्तान भारतीय हैं. अब तक किसी विदेशी कप्तान पर इस सीजन में ये स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/america-turns-a-blind-eye-to-israel-prepares-to-ban-military-battalion-netanyahu-angry/

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…