राहुल गांधी की बिगड़ी तबीयत, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताई ये वजह-पढ़ें

द लीडर हिंदी: झारखंड की राजधानी रांची में आज विपक्षी गठबंधन पार्टियों की रैली है. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह अब इस रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे.राहुल गांधी की तबीयत ठीक ना होने की पार्टी के नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी.बतादें जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां इंडी गठबंधन की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.

सभी से कुछ देर पहले ही यह राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम निरस्त..
मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा होने वाली थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं. राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ने के कारण उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वे रविवार को दोपहर में 2 बजे सतना आने वाले थे. चुनावी सभा से कुछ देर पहले ही यह राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है.

खड़गे बोले-राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग
सतना में राहुल गांधी की जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान खड़गे ने अपने संबोधन में जनता को बताया राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग हुआ. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का दौरा कैंसिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को सतना के बीटीआई मैदान में सभा को संबोधित करने पहुंचे.

सतना में बीजेपी पर खरगे का हमला
बता दें कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की तबीयत खराब होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. वे सतना जिले में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में सभा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोला और पीएम मोदी पर झूठ बोलेने का आरोप लगाया.

मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं….
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 19 अप्रैल को देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि इसमें इंडिया अलायंस को भारी बहुमत मिलेगा. मैं कई जगह घूमा, जहां भी हम गए, वहां लोगों का प्रमुख मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है. महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है और बेरोजगारी से युवा परेशान है. कोई खुश नहीं है. अगर, कोई खुश है तो सिर्फ एक ही आदमी (मोदी) खुश है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/america-turns-a-blind-eye-to-israel-prepares-to-ban-military-battalion-netanyahu-angry/

सतना सभा में खरगे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला.उन्होंने कहा कि मोदी ने नारा दिया- सबका साथ और सबका विकास, बाकी लोगों का सत्यानाश। लोग पूछ रहे- कहां है तुम्हारा विकास? राजीव गांधी की पंचवर्षीय योजना में हुए काम आज भी नजर आते हैं.देश में साइंस और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर रॉकेट बनाया. इंदिरा गांधी ने इस रॉकेट को उड़ाया. आप (भाजपा) सिर्फ कांग्रेस और गांधी फैमिली को गाली देते हैं. प्रजातंत्र और लोकशाही को मोदी खत्म कर रहे हैं और कहते ये हैं कि डॉ. आंबेडकर भी ऊपर से नीचे आ जाएं तो संविधान नहीं बदलेगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…