IPL 2021 SRH VS CSK : चेन्‍नई सुपर किंग्स ने सात विकेट से जीता मैच

द लीडर : IPL 2021 के 14वें सीजन के 23वें मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया. सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हैदराबाद की टीम की ओर से चेन्‍नई को 172 रन का लक्ष्‍य द‍िया गया. चेन्नई ने 7 विकेट से हैदराबाद को हरा दिया.

चेन्‍नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्‍लेसी ओपन‍िंंग करने उतरे. गायकवाड़ 75 रन की शानदार पारी खेलकर बोल्‍ड हो गए है. चेन्‍नई सुपर क‍िंग्‍स ने 18.3 ओवर के बाद 3 वि‍केट खोकर 173 रन बना ल‍िए.

राश‍िद ने एक ओवर में झटके दो व‍िकेट

राश‍िद ने 15वें ओवर में मोईन अली और फाफ डुप्‍लेसी को आउट कर पवेल‍ियन लौटा द‍िया. डुप्‍लेसी 56 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.

ये भी पढ़े : IPL 2021: दिन हेटमायर का था, स्ट्राइक पंत के पास रही, सिराज बन गए मैच के सरताज

चेन्‍नई का पहला वि‍केट ग‍िरा

ऋतुराज 13वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर बोल्‍ड हो गए. 75 रन की शानदार पारी खेलने के बाद वह राश‍िद खान की गेंद पर चकमा खा गए.

गायकवाड़ ने भी पूरा क‍िया पचासा 

डुप्‍लेसी ने 32 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

 

6 ओवर में चेन्‍नई की टीम के 50 रन पूरे

चेन्‍नई की टीम ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए पावर प्‍ले ओवरों में ब‍िना कोई व‍िकेट खोए 50 रन पूरे कर ल‍िए है. इससे उसका मैच में पलड़ा भारी द‍िख रहा है.

विलियमसन ने खेली शानदार पारी

केन विलियमसन ने 19 ओवर में तीन चौके और एक छक्‍का जड़ द‍िया. व‍िल‍ियमसन ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए. ज‍िसकी मदद से हैदराबाद की टीम चेन्‍नई के 172 का लक्ष्‍य देने में सफल हो सकी.

61 रन की पारी खेलकर मनीष कैच आउट

दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, वॉर्नर पवेल‍ियन लौटे

डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच आउट हुए.

वार्नर ने जड़ा ख‍िताबी अर्धशतक

आईपीएल के इत‍िहास में डेवि‍ड वार्नर 50 अर्धशतक बनाने वाले पहले प्‍लेयर बन गए है. इसके अलावा उन्‍होंने आईपीएल में 10 हजार रन भी पूरे कर ल‍िए है.

 

मनीष पांडे का अर्धशतक पूरा

SRH के 100 रन पूरे

13वें ओवर की पांचवींं गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 100 रन पूरे कर ल‍िए. डेव‍िड वार्नर टीम के ल‍िए कप्‍तानी पारी खेल रहे है और अभी भी क्रीज पर जमे हुए है.

10 ओवर में बनाए 69 रन

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना पाई है. कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे क्रीज पर है. रन रेट को बढ़ाने के ल‍िए बड़े शार्ट लगाने की कोश‍िश कर रहे है.

सनराइजर्स हैदराबाद के 50 रन पूरे

8 वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 50 रन पूरे कर ल‍िए है. क्रीज पर कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे डटे हुए है.

चौथे ओवर में लगा पहला झटका 

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका चौथे ओवर में लगा. जॉनी बेयरस्टो सैम कुरेन की गेंद पर दीपक चाहर को कैच थमा बैठे.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, सुरेश रैना, लुंगी एनगिडी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, ऋतुराज गायकवाड़

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, जॉनी बेयरस्टो, केदार जाधव, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल, संदीप शर्मा, राशिद खान

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.