द लीडर : IPL 2021 के 14वें सीजन के 23वें मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया. सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हैदराबाद की टीम की ओर से चेन्नई को 172 रन का लक्ष्य दिया गया. चेन्नई ने 7 विकेट से हैदराबाद को हरा दिया.
चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ओपनिंंग करने उतरे. गायकवाड़ 75 रन की शानदार पारी खेलकर बोल्ड हो गए है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 173 रन बना लिए.
राशिद ने एक ओवर में झटके दो विकेट
राशिद ने 15वें ओवर में मोईन अली और फाफ डुप्लेसी को आउट कर पवेलियन लौटा दिया. डुप्लेसी 56 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.
ये भी पढ़े : IPL 2021: दिन हेटमायर का था, स्ट्राइक पंत के पास रही, सिराज बन गए मैच के सरताज
चेन्नई का पहला विकेट गिरा
ऋतुराज 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए. 75 रन की शानदार पारी खेलने के बाद वह राशिद खान की गेंद पर चकमा खा गए.
Gaikwad falls after a 44-ball 75; a fine innings by the #CSK opener#IPL2021 | #CSKvSRH | https://t.co/XBP56fJFox pic.twitter.com/rtKXS9lU6k
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 28, 2021
गायकवाड़ ने भी पूरा किया पचासा
Faf
Rutu
–
-run opening partnership
– individual fifties#CSK 106/0#IPL2021 | #CSKvSRH | https://t.co/XBP56fJFox pic.twitter.com/HKrymDYekr— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 28, 2021
डुप्लेसी ने 32 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
The Powerplay period has come to an end and #CSK have put on 50-0. They need 121 runs in 84 balls.#SRH are in still in search of a wicket. https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/3FNFMxWdHg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
6 ओवर में चेन्नई की टीम के 50 रन पूरे
चेन्नई की टीम ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए पावर प्ले ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 50 रन पूरे कर लिए है. इससे उसका मैच में पलड़ा भारी दिख रहा है.
The class of Kane Williamson.
There is elegance in his assault. He has faced just 7 balls and already struck 4×4 and 1×6. https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/VyBRtD2y3l
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
विलियमसन ने खेली शानदार पारी
केन विलियमसन ने 19 ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ दिया. विलियमसन ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए. जिसकी मदद से हैदराबाद की टीम चेन्नई के 172 का लक्ष्य देने में सफल हो सकी.
61 रन की पारी खेलकर मनीष कैच आउट
Make that two! @faf1307 dives full length to his right at long on boundary. Manish falls too. Lungi has his 2nd wicket now. #SRH 138-3 after 18 overs.https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/6VhgLr92II
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
दूसरा विकेट गिरा, वॉर्नर पवेलियन लौटे
डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच आउट हुए.
वार्नर ने जड़ा खिताबी अर्धशतक
आईपीएल के इतिहास में डेविड वार्नर 50 अर्धशतक बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए है.
FIFTY@davidwarner31 50th #VIVOIPL 50
200 Sixes
10,000 T20 runshttps://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/poBQz37AXY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
मनीष पांडे का अर्धशतक पूरा
FIFTY!@im_manishpandey gets to his half-century in 35 balls with 4×4, 1×6. This is his 20th in #VIVOIPL. #SRH are 102-1 after 14 overs. https://t.co/dvbR7X1Kzc #CSKvSRH pic.twitter.com/MBffVQtyFH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
SRH के 100 रन पूरे
13वें ओवर की पांचवींं गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 100 रन पूरे कर लिए. डेविड वार्नर टीम के लिए कप्तानी पारी खेल रहे है और अभी भी क्रीज पर जमे हुए है.
10 ओवर में बनाए 69 रन
10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना पाई है. कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे क्रीज पर है. रन रेट को बढ़ाने के लिए बड़े शार्ट लगाने की कोशिश कर रहे है.
सनराइजर्स हैदराबाद के 50 रन पूरे
8 वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 50 रन पूरे कर लिए है. क्रीज पर कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे डटे हुए है.
चौथे ओवर में लगा पहला झटका
सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका चौथे ओवर में लगा. जॉनी बेयरस्टो सैम कुरेन की गेंद पर दीपक चाहर को कैच थमा बैठे.
OUT
He was dropped in the first over but Jonny Bairstow fails to make it count. @CurranSM takes the first wicket and has the opener caught in the deep.https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/FspocjL7Kt— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, सुरेश रैना, लुंगी एनगिडी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, ऋतुराज गायकवाड़
Both teams have made changes to their XI.@ChennaiIPL: Lungi Ngidi, Moeen Ali back. Dwayne Bravo, Imran Tahir miss out.@SunRisers: Manish Pandey, Sandeep Sharma back. Abhishek Sharma , Virat Singh miss outhttps://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/kqKjtygLoi
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, जॉनी बेयरस्टो, केदार जाधव, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल, संदीप शर्मा, राशिद खान