39 साल बाद वेस्टइंडीज़ से वनडे सीरीज़ में भारत का क्लीन स्वीप

0
316
Indian team
Indian team

द लीडर. मुहम्मद सिराज, अक्षर पटेल के बाद मंगलवार को बारी पंजाबी छोरे शुभमन गिल की थी. गिल ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 98 गेंद में 98 रन बनाए. वह शतक से दो रन दूर थे लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई. तब भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाए थे. भारतीय पारी को यहीं समाप्त घोषित कर दिया. डकवर्थ लेविस नियम के तहत वेस्टइंडीज़ को 35 ओवर में 257 रन बनाने थे लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी में उलझकर मेज़बान टीम 26 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई. भारत ने 119 रन की इस बड़ी जीत के साथ 39 साल बाद वेस्टइंडीज़ को उसके घर में हराकर क्लीन स्वीप किया है.


अक्षर पटेल के बल्ले से निकली भारत की वेस्टइंडीज़ पर रिकॉर्ड 12वीं जीत


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरूआत की. कप्तान धवन ने वनडे में अपनी 37वीं फिफ्टी जमाई. उनके साथ दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेली. दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई. गिल पारी समाप्त होने तक जमे रहे. श्रेयस अय्यर ने 44 रन ठोंक दिए. वेस्टइंडीज़ की तरफ से ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए. मुहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर को 2-2 जबकि अक्षर पटेल व प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला. भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे खेल रही है. उसे पहली बार सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल हुई है.


सिराज के आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद शानदार यार्कर और भारत ने छीन ली वेस्टइंडीज़ से जीत


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत ने पहला वनडे मुक़ाबला कांटे की टक्कर के बाद जीता था. तब मैच की आख़िरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ को पांच रन चाहिए थे लेकिन पेसर मुहम्मद सिराज ने शानदार यार्कर डालकर जीत से मेज़बानों को दूर कर दिया. दूसरे वनडे में अक्षर पटेल के बल्ले से जीत निकली. इस भारतीय आल राउंडर ने 64 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को 2 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से जीत दिला दी थी. अक्षर ने महज़ 35 गेंदों का सामना किया. 5 छक्के और 3 चौके जड़े. इससे पहले किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)