THE LEADER. टी-20 सीरीज़ के आख़िरी मैच में मैन ऑफ दि मैच मुहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी की. खर्चीली होने की पहचान को पीछे छोड़ते हुए बहुत किफ़ायती गेंदबाज़ी (4 ओवर, 17 रन, 4 विकेट) की. जब भारत की स्थिति 4 विकेट 75 रन पर गिर जाने से हालत पतली थी, बारिश शुरू हो गई. डकवर्थ लुईस नियम से मैच टाई रहा. इस तरह भारत ने 1-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली. शानदार बल्लेबाज़ी के लिए सूर्य कुमार यादव को मैन ऑफ दि सीरीज़ चुना गया. उन्होंने दो मैच में 203.27 की औसत से 125 रन बनाए.
जानिए, कतर ने FIFA WORLD CUP कप में ज़ाकिर नाइक को क्यों बुलाया, सोशल मीडिया पर घमासान
सीरीज़ का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. तब खेल भी शुरू नहीं हो सका था. दूसरा मैच सूर्य कुमार यादव के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत भारत ने 65 रन से जीत लिया था. तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 19,4 ओवर में 160 रन बनाए. सिराज ने चार विकेट लिए और एक रन आउट भी किया. हालांकि चार विकेट ही अर्शदीप सिंह को भी मिले लेकिन उन्होंंने रन 37 खर्च किए. जवाब में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 21 रन पर ही तीन विकेट गिर गए. ईशान किशन के बाद पंत भी सस्ते में आउट हो गए। श्रेयस अय्यर तो खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे मैच के हीरो सूर्य भी 13 रन ही बना सके और कैच आउट होकर पवेलियन लौट आए. जब बारिश शुरू हुई तो हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा क्रीज पर थे. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुक़सान पर 75 था. तभी तेज़ बारिश शुरू हो गई. आगे का खेल नहीं हो सका. डीएलएस के तहत मैच को टाई क़रार दिया गया.
सूर्य कुमार यादव ने दूसरे टी-20 में अकेले दम पर लिख दी न्यूज़ीलैंड की करारी हार
1-0 से टी-20 सीरीज़ भारत के नाम हो गई. न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी की बात करें तो विकेटकीपर डेवन कॉनवे ने सबसे ज़्यादा 59 रन बनाए. उनके अलावा फिलिप्स ने भी 33 गेंदों पर 54 रन ठोंक दिए. जब लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है तो भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की. 20 ओवर पूरे होने से पहले ही न्यूज़ीलैंड की पारी को समाप्त कर दिया. सिराज और अर्शदीप दोनों ने ही अंतिम ओवरों में बहुत ही सधी हुई गेंदबाज़ी की. अर्शदीप 19वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. अब क्रिकेट प्रशंसकों की नज़र वनडे सीरीज़ पर टिक गई है। भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैच भी खेलेगी. पहला वनडे 25, दूसरा 27 और तीसरा 30 नवंबर को खेला जाएगा.