सूर्य कुमार यादव ने दूसरे टी-20 में अकेले दम पर लिख दी न्यूज़ीलैंड की करारी हार

0
221

द लीडर. न्यूज़ीलैंड दौरे का पहला टी-20 बारिश से धुल गया लेकिन दूसरे मैच में सूर्य की ऐसी चमक बिखरी कि मेज़बान टीम पर अंधेरा छा गया. सूर्य कुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत भारत ने यह मैच 65 रन से आसानी के साथ जीत लिया. टी-20 में सूर्य का यह दूसरा शतक है, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया. उनकी इस पारी के सामने न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी की हैट्रिक भी फीकीं पड़ गई, जो उन्होंने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट करके ली थी.


BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली सलेक्शन टीम बर्खास्त


इस मैच में सूर्य के बल्ले से रन क्या बरसे भारत ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. चाहे दीपक हुड्डा, मुहम्मद सिराज की अगुवाई में गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी हो या फील्डिंग, दर्शकों को मज़ा आया और जवाब में तालियों के तौर पर प्रशंसा भी मिली. श्रेयस अय्यर ने विलियमसन के एक छक्के को बाउंड्री लाइन पर दो रन में बदल दिया. अगर अय्यर यह कैच पकड़ लेते तो इसका यादगार कैच में शुमार हो जाता. सूर्य की बात करें तो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियमसन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फ़ैसले को ग़लत साबित कर दिया. 7 छक्के और 11 चोकों की मदद से 51 गेंद पर 111 रन ठोंक दिए. वह अकेले ही रन बनाते रहे. दूसरा कोई भारतीय बल्लेबाज़ आज रन नहीं कर सका. मैच भारत V\S न्यूज़ीलैंड होने के बजाय सूर्य कुमार यादव V\S न्यूज़ीलैंड दिखा.


T20 WC 2022: इंग्लैंड से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार , कैप्टन कूल को किया जा रहा याद


सूर्य की इस नाबाद विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 191 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड के सामने मज़बूत लक्ष्य रखा. माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ शुरूआत से बड़े टारगेट के दबाव में दिखे. तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में विकेट गंवाते रहे. दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 4 और सिराज, युजवेंद्र चहल ने 2-2 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया, जबकि भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन को 1-1 विकेट मिला. न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियमसन आख़िर तक क्रीज पर टिके तो रहे लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया. सिराज की फुलटास गेंद पर बोल्ड होकर पवैलियन लौट आए.


मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, घर में गूंजी किलकारियां