आठ ओवर के मैच में भारत ने चुकता किया आस्ट्रेलिया से हिसाब

0
263

द लीडर. दर्शकों को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच देखने के लिए इंतज़ार तो लंबा करना पड़ा लेकिन मज़ा उन्हें भरपूर मिला होगा. आउट फील्ड गीला होने के सबब दूसरा टी-20 मैच घटाकर आठ-आठ ओवर का कर दिया गया. इस कम ओवर के मैच में टॉस जीतने के साथ ही भारत ने मनोवैज्ञानिक तौर से बढ़त हासिल कर ली. आस्ट्रेलिया को पहले खेलना पड़ा. उसने अपने एतबार से 90 रन का मज़बूत लक्ष्य रखा. यह रन और बढ़ते लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी की. स्पिन के जाल में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को उलझाए रखा. जब जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल अपने ओवरों में रन लुटा रहे थे, अक्षर ने बहुत ही सधी हुई गेंदबाज़ी करके दर्शकों के साथ चयनकर्ताओं का भी दिल जीत लिया. साबित कर दिया कि विश्वकप में रविंद्र जडेजा की कमी नहीं खलने देंगे, जो चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज़ और विश्वकप से बाहर हो गए हैं. अक्षर ने पहले टी-20 में भी 17 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया था.



लीसेस्टर में क्रिकेट प्रशंसक दो समूहों में सांप्रदायिक टकराव से सन्न रह गया ब्रिटेन



जब लग रहा था कि टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी कर रही आस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार जाएगा अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में केमरन ग्रीन को विराट कोहली की थ्रो पर रन आउट कर दिया. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को जिस अंदाज़ में बोल्ड किया, उस गेंद को कमेंटेटर ने भी बहुत शानदार क़रार दिया. खाते के दूसरे ओवर में अक्षर ने टिम डेविड का भी विकेट उखाड़ दिया. दो ओवर में महज़ 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और एक रन आउट भी किया.



स्विट्जरलैंड के शानदार टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने किया सन्यास का एलान



कप्तान रोहित शर्मा मोहाली के पहले टी-20 में हार के दौरान मैदान पर ही ग़ुस्से से भरे दिख रहे थे. उनका यह ग़ुस्सा दूसरे मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर निकला. जोश हेज़लवुड. पैट कमिंस, एडम ज़ंपा, डेनियल सैम्स की अच्छी तरह धुनाई की. 20 गेंद पर 46 रन का पारी खेली और इसमें चार जानदार छक्के लगाए. भारत को मैच जिताकर ही मैदान से लौटे. इसी के साथ वह टी-20 में सिक्सर किंग भी बन गए. 176 छक्के लगाकर उन्होंने मार्टिन गुप्तिल और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों पर 10 रन का नाबाद पारी खेलकर मैच को चार गेंद पहले ही खत्म कर दिया. कोहली, केएल राहुल, हार्दक पांड्या कुछ ख़ास नहीं कर सके. सूर्य कुमार यादव शून्य पर ही ज़ंपा का शिकार बन गए. शानदार पारी के लिए कप्तान रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि अक्षर पटेल को भी इसका हक़दार आंका जा रहा था. बहरहाल अब हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी-20 पर नज़रें टिक गई हैं, जो 25 सितम्बर को होगा. यह मैच हार-जीत का फैसला करेगा. दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)