द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. जिस हिसाब से देश में कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे है इससे ऐसा अंजादा लगाया जा रहा है कि, देश में तीसरी लहर अपनी दस्तक दे चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना मामले सामने आए. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें: Breaking News : Actor और Big Boss विनर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत, कूपर अस्पताल ने की पुष्टि
24 घंटे में 35,181 लोगों ने कोरोना को दी मात
वहीं इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 41,965 मामले आए थे. लेकिन आज एक बार फिर से कोरोना केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा होने लगा है. बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटे में 35,181 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है. यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.
केरल राज्य में सबसे ज्यादा मामले
देश में इतनी तेजी से जो केस बढ़ रहे है उसका कारण केरल राज्य है. केरल में पिछले 24 घंटे में आधे से ज्यादा मामले सामने आए है. बता दें कि, केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: गाय को नेशनल पशु और मौलिक अधिकार का दर्जा दे सरकार-संसद में बनाए कानून : इलाहाबाद हाईकोर्ट
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
पिछले 24 घंटे में मिले केस- 47 हजार 092
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 509
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए- 35 हजार 181
संक्रमण के कुल मामले- 3 करोड़ 28 लाख 57 हजार 937
कुल डिस्चार्ज- 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार 825
कुल एक्टिव केस– 3 लाख 89 हजार 583
कुल मौत- 4 लाख 39 हजार 529
कुल टीकाकरण- 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार डोज दी गई
Out of 47,092 new #COVID19 cases and 509 deaths reported, Kerala reported 32,803 fresh cases and 173 deaths yesterday.
— ANI (@ANI) September 2, 2021
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़ें: अल कायदा की तालिबान को ‘बधाई’: कश्मीर और फिलिस्तीन पर नजर गड़ाई
अबतक कुल 3 करोड़ 28 लाख से ज्यादा संक्रमित हुए
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 89 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 1 सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 50 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया 125 रुपए का सिक्का, एक क्लिक में जानिए इसके बारे में सब कुछ