नहीं घटा संक्रमण, लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा नए केस, केरल ने डराया

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में पिछले दो दिनों से 43 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है. वहीं गुरुवार को भी देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही 640 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के स्वागत में डांस, नानकमत्ता साहिब की मर्यादा भंग करने पर कमेटी से लिया गया इस्तीफा

24 घंटे में 38,465 लोग कोरोना से ठीक हुए

देश में अभी भी संक्रमण थमा नहीं है. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. बता दें कि, केरल में सबसे ज्यादा 22,056 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 4404 एक्टिव केस बढ़ गए.

यह भी पढ़ें: #CoronaVirus: UP में कोरोना के 89 नए केस, अकेले कानपुर में मिले 22 मामले

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 28 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें:  अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने मारा छापा, 12 जगहों पर एक साथ दबिश

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 3 हजार 840 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देशभर में 45 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 28 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 7 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 43 लाख 92 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

यह भी पढ़ें:  88 साल की उम्र में पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर ने दुनिया को कहा अलविदा

केरल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले

केरल में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. यहां कोविड मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है, क्योंकि बुधवार को लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 20,000 को पार कर गया. पिछले 24 घंटों में 1,96,902 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाने के बाद 22,056 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव निकले थे.

यह भी पढ़ें:  संसद के बाहर पोस्टर लेकर खड़े अखिलेश-‘हम हैं किसान आंदोलन के साथ, काले कानून वापस लो’

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…