द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। लगातार देश में कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. वहीं देश में आज कोरोना के 35 हजार से कम नए केस सामने आए है. बता दें कि, 6 दिन बाद पहली बार कोरोना के 32,937 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही 417 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: देश में घटा संक्रमण: 6 दिन बाद मिले 32,937 नए केस, 417 ने तोड़ा दम
24 घंटे में 35,909 लोगों ने कोरोना को मात दी
वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,909 लोगों ने कोरोना को मात दी. यानि कि, कल 3389 एक्टिव केस कम हो गए. लेकिन अभी भी हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. और कोरोना नियमों का पालन करना भी आवश्यक है. जिससे कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकें.
देश में रिकवरी रेट 97.46 फीसदी
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है. एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़ें: #IndependenceDay: ‘आय दोगुनी के वादे पर PM की चुप्पी छल-कपट की पूरी कहानी’
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
पिछले 24 घंटे में मिले नए केस- 32 हजार 937
पिछले 24 घंटे में हुई मौत-417
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए-35,909
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार 513
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 924
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 81 हजार 947
कुल मौत- चार लाख 31 हजार 642
कुल टीकाकरण- 53 करोड़ 57 लाख 57 हजार डोज दी गई
COVID19 | India reports 32,937 fresh cases, 417 deaths and 35,909 recoveries in the last 24 hours; active cases 3,81,947 pic.twitter.com/AGysBrq6HI
— ANI (@ANI) August 16, 2021
54 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 अगस्त तक देशभर में 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17.43 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 48 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 11.81 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: काबुल पर तालिबान का कब्जा, जेल तोड़कर कैदियों को किया रिहा
अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार लोग संक्रमित हुए
बता दें कि, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 31 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 14 लाख 11 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 81 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केरल में 18 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन केरल में देखे जा रहे हैं. बीते दिन भी आधे से ज्यादा केस केरल में आए. रविवार को कोविड के 18,582 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 69 हजार हो गयी. वहीं 102 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 18,601 पर पहुंच गयी. 24 घंटे के दौरान 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34 लाख 92 हजार 367 हो गयी.
यह भी पढ़ें: नेहरू से शुरू और देश की बेटियों पर खतम : जानिए PM मोदी और CM योगी स्वतंत्रता दिवस का भाषण