देश में घटा संक्रमण : 24 घंटे में मिले 30,941 नए केस, रिकवरी रेट 97.51 फीसदी

0
245

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार घटते बढ़ते जा रहे है. करीब पांच दिन बाद आज देश में कोरोना के 40 हजार से कम 30,941 नए मामले सामने आए. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. यानि की 350 संक्रमितों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. इसके साथ ही देश में 36,275 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए. बता दें कि, देश में कल 5,684 एक्टिव केस कम हो गए.

यह भी पढ़ें: ताउम्र भेदभाव से लड़ने वाले आंबेडकर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता कैसे बने

देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी

इसके साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में मिले नए केस- 30 हजार 941
24 घंटे में हुई मौत- 3 सौ 50
24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 36 हजार 275
कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार 880
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 19 लाख 59 हजार 680
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 70 हजार 640
कुल मौत- चार लाख 38 हजार 560
कुल टीकाकरण- 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार डोज

यह भी पढ़ें:  मुस्लिम औरतों को निशाना बनाने वाले Sulli Deals के खिलाफ एक बार फिर उठी एक्शन की आवाज

अगर बात करें बीते पांच दिनों की तो देश में लगातार 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. जिसको देखकर ये आशंका लगाई जा रही थी कि, देश में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. वहीं केरल राज्य में सबसे ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे है.

बीते दिनों में देश में कोरोना की स्थिति

बुधवार को 46,164 नए कोरोना केस सामने आए
गुरुवार को 44, 658 नए केस मिले
शुक्रवार को 46, 759 नए केस मिले
शनिवार को 45,083 नए केस मिले
रविवार को 45,083 नए केस मिले थे
सोमवार को 42909 कोरोना मामले आए थे

यह भी पढ़ें:  नेपाल के 20 लाख मुसलमानों के बीच मिशन आला हजरत की शुरुआत, दरगाह से पैगाम ले गए उलमा

देश में अब तक दी गई वैक्सीन ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 30 अगस्त तक देशभर में 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 59.62 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 15 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 13.94 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक हुए

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 38 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल : तन्मय घोष को नहीं भाया बीजेपी का साथ, TMC में हुए शामिल

देश में तीसरी लहर का कारण बन सकता है केरल ?

केरल में सोमवार को कोविड के 19,622 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40 लाख 27 हजार 30 हो गयी. यानी कि करीब 65 फीसदी केस केरल में देखें जा रहे हैं. बीते दिन 132 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 फीसदी हो गयी है. वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 20 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई. यहां चार दिनों तक संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here