द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में मंगलवार को जहां 25 हजार कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं आज कोरोना के केसों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 284 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 38,012 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,120 एक्टिव केस कम हो गए. बता दें कि, देश में लगातार 80 दिन से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से कम है. लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है.
यह भी पढ़ें: राजनीति बदलने का दम भरने वाली ‘आप’ ने धर्म और राष्ट्रवाद का चोला ओढ़ लिया, आम आदमी की समस्या ‘आपकी’ नहीं
अबतक 54.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 14 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. वहीं बीते दिन 61.15 लाख टीके लगाए गए है. आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 54.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख 10 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी
बता दें कि, कम होते कोरोना केसों के साथ देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है. एक्टिव केस 109 फीसदी हैं. वहीं कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Untouchable in Islam: अरब में कहां से आ गए लाखों ‘वाल्मीकि’, जो अछूत भी हैं
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार 755
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 25 लाख 22 हजार 171
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 51 हजार 087
कुल मौत- चार लाख 43 हजार 497
कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार डोज दी गई
India reports 27,176 new #COVID19 cases, 38,012 recoveries, and 284 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 3,33,16,755
Active cases: 3,51,087
Total recoveries: 3,25,22,171
Death toll: 4,43,497Total Vaccination: 75,89,12,277 (61,15,690 in last 24 hrs) pic.twitter.com/6XmpGDSLYf
— ANI (@ANI) September 15, 2021
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी को याद आए ताले वाले मुसलमान, क्या है पूरी कहानी?
अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 51 हजार 087 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. लेकिन अभी भी हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है. क्योंकि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है.
केरल में भी घटने लगे केस
अब कोरोना मामलों में केरल से भी राहत मिलने लगी है. केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई. एम्स के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने कहा कि, केरल ने कोरोना संक्रमण के पीक को पार कर लिया है. राज्य में पिछले 2-3 महीनों में फैले वायरस के आंकड़ों को देखें तो केरल अपने चरम से निकल चुका है. यहां अब मामलों में गिरावट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में PM मोदी ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विवि का किया शिलान्यास, कहा- 20वीं सदी की गलतियां सुधार रहा 21वीं सदी का भारत
डॉ संजय राय ने कहा कि, केरल में पहले सीरो सर्वेक्षण ने सुझाव दिया था कि अधिकांश आबादी अतिसंवेदनशील थी लेकिन, नए सीरो सर्वेक्षण से पता चलता है कि 46 प्रतिशत में वैक्सीन या संक्रमण के कारण एंटीबॉडी थे. सितंबर के पहले हफ्ते के दौरान यहां एक दिन में 30,000 से अधिक कोरोना मामले रिपोर्ट हो रहे थे. मंगलवार यानी आज यहां 15,876 मामले दर्ज किए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमिक हुए लोगों का आंकड़ा 44,06,365 हो गया है.
24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट
केरल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,98,865 हो गई है. 25,654 लोग सोमवार और मंगलवार के बीच कोविड -19 से रिकवर हुए, जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 41,84,158 हो गई है. विभाग ने कहा कि 24 घंटे के अंतराल में 1,05,005 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, इनमें से पॉजिटिविटी रेट 15.12 प्रतिशत रहा.
यह भी पढ़ें: अब आतंकी हमले होने से पहले ही रोक देगा भारत, जानिए क्या है NATGRID जिसे जल्द लॉन्च कर सकते हैं पीएम मोदी
केरल के इन जिलों में इतने मामले
त्रिशूर – 1,936
एर्नाकुलम- 1,893
तिरुवनंतपुरम – 1,627
पलक्कड़- 1,591
मलप्पुरम – 1,523
कोल्लम- 1,373
अलाप्पुझा- 1,118
कोझीकोड- 1,117
कन्नूर-1,099
कोट्टायम- 1,043
यह भी पढ़ें: AMU के छात्र राजा महेंद्र प्रताप ने अफगानिस्तान में बनाई थी पहली निर्वासित सरकार