देश में घटा संक्रमण : 24 घंटे में मिले 25,404 नए केस, 5 बड़े राज्यों में 100 से कम नए मामले

0
246

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में गिरावट तो दर्ज की जा रही है. लेकिन कई राज्यों में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर कहर बरपा रहा है. बता दें कि, भारत में नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 339 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.


यह भी पढ़ें: AMU के छात्र राजा महेंद्र प्रताप ने अफगानिस्तान में बनाई थी पहली निर्वासित सरकार


 

24 घंटे में 37,127 लोगों ने दी कोरोना को मात

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 37,127 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं यानी कि, 12,062 एक्टिव केस कम हो गए. बता दें कि, भारत में 9 सितंबर से कोरोना मामले घट रहे हैं.

कोरोना के छह दिनों का आंकड़ा

8 सितंबर- 43,263 नए कोरोना केस मिले
9 सितंबर- 34,973 नए कोरोना केस मिले
10 सितंबर- 33,376 नए कोरोना केस मिले
11 सितंबर- 28,591 नए कोरोना केस मिले
12 सितंबर– 27,254 नए कोरोना केस मिले
13 सितंबर- 25,404 नए कोरोना केस मिले


यह भी पढ़ें:  #Hindi Divas Special: हिन्दी भाषा क़ातिल और हत्यारे के बीच डरी हुई खड़ी है


 

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 62 हजार 207
कुल मौत- चार लाख 43 हजार 213
कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार डोज दी गई

 

अब तक 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 62 हजार 207 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें:  NEET परीक्षा को रद्द करने की मांग वाला बिल तमिलनाडु विधानसभा में पास


 

देश में रिकवरी रेट 97.54 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.54 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

टीकाकरण में भारत ने पार किया 75 करोड़ का आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.


यह भी पढ़ें:  ईश्वर की भाषा है ‘तमिल’…देशभर के मंदिरों में गाना चाहिए तमिल भजन- मद्रास हाईकोर्ट


 

केरल में घटने लगे केस

केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए. जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई. वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं.

5 बड़े राज्यों में 100 से भी कम नए केस

बता दें कि, देश में कम होते केसों के साथ ही यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे पांच बड़े राज्यों में कोरोना के नए केस 100 से भी कम हैं. इनमें चार राज्य ऐसे हैं, जहां बीते दिन एक भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई. हालांकि हरियाणा ऐसा राज्य है जहां सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की जान गई.


यह भी पढ़ें:  रंग लाया सीएम योगी का थ्री-T फॉर्मूला : नियंत्रण में कोरोना, 24 घंटे में मिले केवल 14 नए केस


 

  • हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 नए मामले दर्ज

  • मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 87 नए केस मिले

  • बिहार में पिछले 24 घंटे में 74 नए केस मिले

  • राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 61 नए केस मिले

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 33 नए केस मिले

  • यूपी में पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना केस आए


यह भी पढ़ें:  सिर्फ पुरुष ही नहीं, कोई भी हो सकता है जेम्स बांड – अभिनेत्री लशाना लिंच


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here