Ind v Eng: कैसे बने बुमराह सुपर हीरो, जानिए बुमराह के टॉप रिकॉर्ड्स

0
242
Bumrah
Jasprit Bumrah

अगर आपने कल का मैच देखा होगा तो आपके मन में भी बस बूम-बूम बुमराह चल रहा होगा। चले भी क्यों न आखिर बुमराह ने इंग्लैंड को चारों खाने चित जो कर दिया।
कल यानी मंगलवार के दिन भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई। जिसमें पहले ही मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की और मैच के हीरो बने जसप्रीत बुमराह।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और धूम मचा दी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने आठ ओवर के अंदर ही आधी इंग्लैंड टीम को खदेड़ डाला। इसी के साथ बुमराह ने आशीष नेहरा का एक खास रिकॉर्ड तोड।

आपको बता दें बुमराह ने इंग्लैंड के जेसन रॉय , रूट को जीरो पर आउट कर दिया तो वहीं जॉनी बेयरस्टो को मात्र 7 रन दिए। इस तरह बुमराह ने 7.2 ओवर्स में 19 रन देकर छह विकेट लिए जो कि एक बेस्ट वनडे बोलिंग फिगर है।

अब बात करते हैं बुमराह के रिकॉर्ड की। भारत के लिए वनडे मैचों की एक पारी में बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम दर्ज है, उन्होंने एक मैच में केवल 4 रन देकर छह विकेट लिए थे तो वही अनिल कुंबले ने 12 रन देकर छह विकेट लिए थे जिसकी वजह से वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। अब आ जाते हैं बुमराह पर जो कि आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम दर्ज किए। इससे पहले आशीष नेहरा ने 23 रन देकर छह विकेट लिए थे।

बुमराह के क्रिकेट करियर की बात करें तो काफी कम समय में ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
साल 2016 जनवरी में बुमराह ने वनडे और टी-20 में डेब्यू किया था। 2018 से ही bumrah भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा है। एक के बाद एक सफलता हासिल की है। बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अब तक 71 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 119 विकेट लिए हैं और सबसे खास बात उन्होंने यह विकेट 24.30 के एवरेज से लिए हैं। इसका मतलब हर एक वनडे विकेट के लिए उन्होंने पांच से कम रन दिए हैं। वनडे में 100 + विकेट लेने वाले किसी भी दूसरे भारतीय गेंदबाज का इतना बेहतरीन एवरेज नहीं है।

बुमराह ने भारत के अंदर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। पहले इंडिया को घर का शेर कहा जाता था विदेश में जाकर टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाती थी लेकिन अब समीकरण बदल गए है। खासतौर से तेज गेंदबाज छाप छोड़ रहे हैं। बुमराह का कारनामा सबमें खास है। बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विदेश में 60 मैचों में 158 विकेट लिए हैं। दुनिया का कोई भी दूसरा गेंदबाज अपने देश के बाहर इतने विकेट नहीं ले पाया है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दूसरे स्थान पर है। उन्होंने विदेश में 71 मैचों में 151 विकेट लिए हैं।

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में t20 वर्ल्ड कप होने वाला है तो वही अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। भारत को इन मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गेंदबाजी को और धार देनी होगी। जिसकी तैयारी बुमराह ने करनी शुरू कर दी है। उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि आने वाले समय में वे और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले हैं। खैर बुमराह से सभी को बहुत उम्मीदें हैं और ऐसा लगता है कि बुमराह उम्मीदों पर खरे भी उतरने को तैयार दिख रहे हैं।

रिपोर्ट- मेघा गंगवार