आयकर विभाग का दावा : अभिनेता सोनू सूद 20 करोड़ की टैक्स चोरी में शामिल

0
241

द लीडर हिंदी, लखनऊ | बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई तीसरे दिन खत्म हुई। जिसके बाद विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि अभिनेता सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल पाए गए हैं। छापों के बाद CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, टैक्स चोरी से जुड़े सबूत मिले है।

CBDT ने बताया कि मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, गुरुग्राम और दिल्ली समेत कुल 28 जगहों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि वह फर्जी और अनसिक्योर्ड लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक व‍िभाग को इस छापेमारी में टैक्‍स की हेराफेरी के पुख्‍ता सबूत म‍िले हैं। ये टैक्‍स की हेरफेर सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है। सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार उनकी फिल्‍मों से म‍िली फीस में टैक्‍स की गड़बड़ी देखी गई है।

सोनू सूद पर टैक्स चोरी समेत कई गंभीर आरोप

शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि सोनू सूद ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है. उनके चैरिटी फाउंडेशन, एक एनजीओ जिसे सोनू सूद चलाते हैं, उसे 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रुप से हासिल हुआ है. आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरूग्राम समेत कुल 28 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया.

कई राज्य सरकारों ने सोनू सूद के साथ कल्याणकारी योजना व कार्यक्रमों के लिए हाथ मिलाया था जिनमें पंजाब और दिल्ली की सरकार शामिल हैं। यह वही सोनू सूद हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने तथा आर्थिक मदद देने का बीड़ा उठाया था। उन्होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था। कुछ को तो चार्टर्ड विमान से भी भेजा था। अन्य फिल्मी हस्तियों की तुलना में उनका रुख अधिक मानवीय और संवेदनशील दिखाई दिया था।

अरविंद केजरीवाल ने किया था ट्वीट 

छापे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट भी किया था कि सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होती है।  सोनू सूद के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू सूद का साथ मिला था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here