द लीडर हिंदी : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर यूपी में जहां काफी दांवपेच फंसे हुए है. वही इसी बीच यात्रा सोमवार को प्रतापगढ़ से होते हुए लालगंज पहुंची. जहां राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपने संबोधन में मोदी सरकार की राष्ट्रीय नीतियों की खामियां गिनाते हुए हमला बोला. राहुल गांधी ने इंदिरा चौक पर उमड़े हुजूम को सम्बोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला.
देश के 73 प्रतिशत पिछड़ों दलितों और आदिवासियों व गरीब सवर्णों के हक के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने श्री रामोत्सव में आदिवासी, दलित पिछड़ों की भागीदारी में उपेक्षा का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि किसान, गरीब नहीं दिखा. बीजेपी और आरएसएस पर धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं जनता से सीधा संवाद करते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक रखने के लिए निडर संघर्ष जारी रखूंगा.
उन्होंने ईडी व अन्य एजेंसियों को सरकार की कठपुतली बताया. राहुल गांधी लालगंज में 40 मिनट रहे और लालरंग की खुली जीप से 32 मिनट भाषण दिया .बता दें राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में सोमवार को प्रतापगढ़ से गुजरी. यात्रा अब धीरे-धीरे अमेठी की तरफ बढ़ रही हैं. इस राहुल गांधी लाल जीप पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. यात्रा के दौरान अपने संबोधन में
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने यूपी में अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं काशी मंदिर गया, मैं शिव को मानता हूं. लेकिन पुलिसवालों ने सारे मोबाइल फोन रखवा लिए. एक भी फोन अंदर नहीं जाने दिया. वो नहीं चाहते कि राहुल की एक भी फोटो शिव मंदिर की दिखे. नेटवर्क डाउन कर दिया गया ताकि कोई वीडियो वायरल न हो सके.राहुल ने कहा कि ये मेरा भाषण मीडिया में नहीं दिखेगा.
देश मे बीजेपी और आरएसएस देश मे नफरत फैला रही है. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रही है, जाति को जाति से लड़ा रही है.राहुल गांधी ने कहा कि 40000 किमी की यात्रा में मैंने हजारों किसानों, छोटे व्यापारियों से बात की. हजर जगह सिर्फ बेरोजगारी की बात सामने आई. युवाओं से बात हुई तो उन्होंने कहा हमने ये सोचा था पांच-छह लाख रुपये जो लगाए हैं, ये सोचकर कि रोजगार मिलेगा, नौकरी मिलेगी.हमने डिग्री, रोजगार पाने के लिए हासिल की है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने हमें जो कागज पकड़ाया. बता दें यात्रा 24 फरवरी को बुलंदशहर पहुंचेगी