अटकलों पर लगा बड़ा विराम, दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस में ही रहेंगे बीजेपी में नहीं जाएंगे

0
43

द लीडर हिंदी : पिछले दो दिनों राजनीतिक गलियारों से खबर निकलकर आ रही थी के कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते है.लेकिन आज इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.पिता और पुत्र दोनों कांग्रेस में ही रहेंगे बीजेपी में नहीं जाएंगे.इस बात का दावा किया है कमलनाथ के करीबी विधायक और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने.उनका दावा है कि कमलनाथ ने कहा है कि वह मरते दम तक बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह ने भी यही दावा किया था. उन्होंने कहा था कमलनाथ कांग्रेस का हाथ और साथ नहीं छोड़ सकते.

अब दावे में सामने आया है कमलनाथ कांग्रेस के थे और कांग्रेस के ही रहेंगे.बता दें पिछले दिनों राजनीती का बाजार काफी गरम नजर आ रहा था. कमलनाथ के बीजेपी शामिल होने की खबर से कांग्रेस के कुनबे में सियासी तुफान आ चुका था. सज्जन सिंह वर्मा ये दावा कांग्रेस के लिये काफी राहत भरी खबर लेकर आया है.

बता दें उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने उन्हें बताया है कि बीजेपी में जाने का सवाल एक दम काल्पनिक है. इस पर जवाब देना सही नहीं है. कमलनाथ के करीबी विधायक और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ दोनों की नाराजगी की बात से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि किस पार्टी में नाराजगी नहीं होती है.

बड़े दावे की खबर बाहर आने के बाद सभी करीबी और नेता अपनी अपनी प्रतिकि्रया देने लगे है.वही मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव तिरुपति कनकैय्या ने कहा है कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं और जब पिता नहीं जा रहे तो पुत्र कैसे जा सकते हैं.आज सभी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग जायेगा.

इसके साथ ही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और कमलनाथ समर्थक मनोज मालवीय ने कहा है कि कमलननाथ कांग्रेस के थे और कांग्रेस के ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ थोड़ी देर में खुद आपको स्टेटमेंट देंगे और बताएंगे कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं.

बतादें देश की राजनीति में आए इस बड़े उफान के बाद सोमवार को उस समय विराम लग गया, जब कमलनाथ ने खुद कह दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्हें अभी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ना है. कमलनाथ के बेहद करीबी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. कमलनाथ के नाराज होने के सवाल पर सज्जन ने कहा कि कमलनाथ खुद हाईकमान है, वे किससे नाराज हो सकते हैं.कमलनाथ के बंगले पर चली डेढ़ घंटे की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में नहीं जाएंगे. कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि बैठक में भी ऐसा कुछ नहीं है। बैठक में आने वाले लोकसभा की 29 सीटों पर कैसे जीत हो, इस पर चर्चा हुई.

प्रतापगढ़ में राहुल गांधी ने BJP-RSS पर लगाए देश को तोड़ने के आरोप

वही दिग्गी राजा ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस नेता हैं, आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे भाजपा में जायेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी कल रात कमलनाथ से बात हुई थी. बता दें कमलनाथ को कांग्रेस का एक भरोसेमंद नेता कहा जाता है.ऐसे में कांग्रेस को छोड़ जाने की खबर सियासत में हंगामा मचा रही थी.