एक अजीब बीमारी का शिकार हुई ‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर, आप भी रहें सतर्क

0
58

द लीडर हिंदी : 23 दिसम्बर 2016 को रिलीज हुई थी दंगल फिल्म में आमिर खान के साथ काम कर चुकी सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रही.उनकी महज 19 साल की उम्र में अचानक मौत हो गई. सुहानी भटनागर की हुई मौत से सभी सदमे में हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी यह जानकर हैरान हैं कि सुहानी की मौत स्किन से जुड़ी किसी बीमारी से हुई है.

हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी बीमारी है, जिसने इतनी कम उम्र में ही सुहानी की जान ले ली. दरअसल, सुहानी भटनागर को डर्मेटो मायोसाइटिस नाम की बीमारी हो गई थी, जो स्किन से जुड़ी हुई है. वैसे तो इस बीमारी के लक्षण बहुत ही सामान्य नजर आते हैं लेकिन कब यह जानलेवा हो जाए पता भी नहीं चलता. 11 दिन तक एम्स में सुहानी को भर्ती किया गया और उनकी जांच की गई तो पता चला कि सुहानी की जान डर्मेटो मायोसाइटिस नामक की बीमारी की वजह से गई है.

डर्मेटो मायोसाइटिस और इसके लक्षण क्या है ये बताते है.अगर खड़े होने, बैठकर उठने या कुछ उठाने में हाथों और पैरों में कमजोरी महसूस हो, चेहरे व त्वचा पर लाल चकत्ते दिखाई दे तो सचेत हो जाएं क्योकि यह दुर्लभ रोग  डर्मेटोमायोसाइटिस हो सकता है. इस रोग में कंधे और कूल्हे की मांसपेशियां कमजोर हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डर्मेटो मायोसाइटिस एक बेहद दुर्लभ और असामान्य बीमारी है.

ये बीमारी आमतौर पर महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होती है.इसमें इम्युनिटी कमजोर हो जाती है यानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसके चलते शरीर बीमारियों से लड़ने के काबिल नहीं रह पाता. इसका इलाज एकमात्र स्टेरॉयड है लेकिन स्टेरॉयड के कई सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं यह हम सभी जानते हैं. इसे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है.

इससे बीमारी में सेल्स में इन्फ्लेमेशन हो जाता है और मसल्स तेजी से कमजोर होने लगते हैं. इस बीमारी में स्किन पर रैशेज भी नजर आने लगते है.वही डर्मेटो मायोसाइटिस के लक्षण की बात करें तो या तो इस बीमारी के लक्षण देर से नजर आते हैं या फिर अचानक दिखने लगते हैं. इस बीमारी में आपकी स्किन में बदलाव नजर आना शुरू हो जाता है. अगर स्किन में इस तरह का कोई भी संकेत नजर आए तो फौरन अलर्ट हो जाना चाहिए.

कोरोना ने डाला भारतीय लोगों पर ऐसा असर, फेफड़े आएंगे काफी कमजोर नजर- STUDY

किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नुकसान दे साबित हो सकता है. ऐसा डॉक्टरों का साफ कहना है.बता दें दंगल फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी जूनियर बबीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर को भी यही रोग था. जिसके चलते उनका निधन हो गया