Jharkhand: जमीन के विवाद में 19 साल की लड़की को दबंगों ने जिंदा दीवार में चुनवाया, पुलिस ने बचाई जान

0
344

द लीडर हिंदी : झारखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में दबंगों ने 19 साल की एक लड़की को दीवार में जिंदा चुनवा दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दीवार तोड़कर लड़की की जान बचाई. पुलिस ने मामले में एक आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच आरोपित फरार चल रहे हैं.

यह है पूरा मामला

झारखंड के कोडरमा जिले में एक गांव है योगिया टिलहा. यहां रहने वाले किशोर पंडित का गांव निवासी विनोद पंडित से जमीन के मसले पर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को किशोर और उनकी पत्नी अपनी 19 साल की बेटी सुलेखा कुमारी को घर पर अकेला छोड़कर एक रिश्तेदार के घर गए थे.

आरोप है कि इसी दौरान विनोद पंडित अपने पक्ष के शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, उषा देवी, गायत्री देवी, मनीषा देवी, मीना देवी और सावित्री देवी के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए.

दबंगों ने किशोर से बदला लेने के लिए सुलेखा को दरवाजे पर ताला लगाकर कमरे में बंद कर दिया. इतना ही नहीं, दबंगों ने दरवाजे के बाहर मिट्टी और पक्की ईंट की दीवार बना दी. करीब छह घंटे तक सुलेखा उस कमरे में बंद रही. जिससे वह बेहोश हो गई.

पुलिस ने दीवार तोड़कर निकाला बाहर

मामले की जानकारी होने पर किशोर और उनकी पत्नी गांव लौटे तो उन्हें दरवाजे के आगे मिट्टी और ईट से बनी दीवार नजर आई. इसके बाद किशोर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दीवार को तोड़ी तो सुलेखा अंदर बेहोशी की हालत में मिली. आनन-फानन में किशोर ने बेटी सुलेखा को लेकर जाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

मदद के लिए चिल्लाती रही लड़की, कोई नहीं आया

सुलेखा को अस्पताल में होश आने के बाद पुलिस से उससे पूछताछ की, तब उसने पूरा वाक्या बताया. सुलेखा के मुताबिक, जब विनोद पंडित पक्ष के लोग उसे कमरे में बंद करके दीवार में चुनवा रहे थे तो उसने मदद के लिए कई बार आवाज लगाई. लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा. कई घंटे तक कमरे में बंद रहने के बाद वह बेहोश हो गई.

घटना के बाद आरोपितों ने फिर किया घर पर हमला

किशोर का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद फिर से आरोपितों ने उनके घर पर हमला बोल दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित किशोर पंडित ने जयनगर थाना में शिकायती पत्र देकर छह आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में आरोपित सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी क्या बोले

एसआई राजेंद्र राणा के मुताबिक, समय पर सुलेखा को बाहर नहीं निकाला जाता तो उसकी जान चली जाती. कोडरमा के पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम ने मामले में जानकारी दी कि जमीन के विवाद में आरोपितों ने वारदात की है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here