रिश्ता समझें तो चलेगी शादी, बिजेनस मॉडल पर टूट जाएगा घर,देखिए क्या बोलीं महिलाएं

वीडियो : अहमदाबाद की आयशा (#Ayesha) जिनके वीडियो ने हर इंसान को हिलाकर रख दिया है. इस सवाल पर कि दहेज की सड़ांध ने समाज को किस कदर मानसिक बीमार बना दिया, जिसमें-हर रोज बहन-बेटियां जान गंवा रही हैं. आयशा की मौत के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इंसानियत के इस स्याह पहलू पर देर से ही सही, थोड़ा ध्यान देना शुरू किया है. दरगाह आला हजरत समेत अन्य संस्थानों से ऐलान हो रहे हैं कि दहेज वाली शादियों में निकाह न पढ़ाया जाए. ये अपील कितनी कारगर होगी और धार्मिक इदारों के मुखिया खुद अपने पैगाम पर कितना अमल करेंगे. ये देखना होगा. बहरहाल, महिलाओं के धार्मिक, कानूनी अधिकार और समाज में उनकी स्थिति को लेकर द लीडर के स्टूडियों में एक सार्थक चर्चा हुई. जिसमें महिला एक्टिविस्ट अध्यक्ष निदा खान, बरेली कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीलम गुप्ता और जमात-ए-इस्लामी के महिला विंग की मंडल अध्यक्ष आरिफा खातून ने महिलाओं के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की. सुनिए उनकी बातचीत. (Relationship Marriage Business Model)

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।