#CoronaSecondWave : दूसरी लहर से देश को कितना नुकसान ?

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आ रही है. वहीं मामले कम होने के बाद 1 जून से कई राज्यों में कुछ शर्तों के साथ ढील मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन सवाल है कि, दूसरी लहर ने देश को कितना नुकसान पहुंचाया?

यह भी पढ़े: BJP के राज में BJP के पार्षदों का बजरंग बली की रक्षा के लिए प्रदर्शन

सिर्फ दो महीनों में गईं डेढ़ लाख से ज्यादा जानें

कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर कितनी ज्यादा खतरनाक रही.देश में कोरोना से पहली मौत पिछले साल 12 मार्च को हुई थी. तब से लेकर 31 मार्च 2021 तक देश में 1.62 लाख संक्रमितों की जान गई थी. जबकि, सिर्फ अप्रैल और मई के महीने में ही 1.69 लाख से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ दिया.

30 जनवरी 2020 को आया था संक्रमण का पहला मामला 

देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को आया था. उसके बाद से 31 मार्च 2021 तक देश में 1.21 करोड़ मामले सामने आए थे. लेकिन 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मई 2021 तक देश में 1.60 करोड़ संक्रमित सामने आए. यानी, कोरोनाकाल के 15 महीनों में जितने संक्रमित नहीं मिले, उससे 32% ज्यादा संक्रमित सिर्फ इन दो महीनों में मिले.

यह भी पढ़े:  MLC टुन्ना पांडेय को बयानबाजी करना पड़ा भारी, पार्टी ने किया निलंबित

दो महीने में छिनीं सवा दो करोड़ से अधिक नौकरियां

देश के आर्थिक हालात और बेरोजगारी पर नजर रखने वाली एजेंसी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी सीएमआईई का डेटा बताता है कि, दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में 73.5 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

जबकि, मई में 1.53 करोड़ लोगों की नौकरियां गईं. कुल मिलाकर 2.26 करोड़ से ज्यादा लोगों को सिर्फ दो महीने में ही नौकरी गंवानी पड़ी है.

जीडीपी को 4-4.5 लाख करोड़ का नुकसान?

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां प्रभावित रही. इसका सीधा-सीधा असर जीडीपी पर पड़ा. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि, कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी को 4 से 4.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़े:  घर बैठे करें कोरोना टेस्ट, ICMR ने दो रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को दी मंजूरी

दूसरी लहर से महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा नुकसान 

इसलिए इस तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 10 से 15% रह सकती है. एसबीआई की रिपोर्ट बताती है कि, दूसरी लहर से सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र को उठाना पड़ सकता है. क्योंकि इसे पहली तिमाही में इसकी जीडीपी में 98 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की आशंका है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां साढ़े 56 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो सकता है.

किस राज्य को कितना नुकसान ?

राज्य                   अनुमानित नुकसान
महाराष्ट्र                  98,006
तमिलनाडु               56712
उत्तर प्रदेश              53,590
गुजरात                  46,352
कर्नाटक                 41,973
पश्चिम बंगाल            37,252
दिल्ली                   29,589
राजस्थान                29,548
तेलंगाना                 28,470
मध्य प्रदेश              27,915

यह भी पढ़े:  #CoronaVaccination : एक तरफ अफवाहें दूसरी तरफ लालच

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…