BJP के राज में बजरंगबली की रक्षा के लिए पार्षदों का प्रदर्शन

0
262

लखनऊ | यानी की बजरंग बली की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश की BJP सरकार में BJP के ही पार्षदों को उतरना पड़ा। लखनऊ के गाज़ीपुर थाना इलाके में लेखराज के पास शनि मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर विवाद हो गया है। प्रशासन ने उस मूर्ति को हटा दिया है। जबकि धरना दे रहे पार्षद मूर्ति वापस लगाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा के 70 पार्षदों ने अपने-अपने कार्यालय पर बीजेपी नेता दिलीप श्रीवास्तव पर हुए मुकदमे को हटाने और हनुमानजी की मूर्ति फिर से स्थापित करने की मांग के साथ सांकेतिक धरना दिया।

यह भी पढ़े – MLC टुन्ना पांडेय को बयानबाजी करना पड़ा भारी, पार्टी ने किया निलंबित

लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व उपनेता रामकृष्ण यादव, मुख्य सचेतक विजय कुमार गुप्ता ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा प्रवक्ता और पार्षद दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट पर बड़े मंगल के पावन पर्व के मौके पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े – “राष्ट्रीय आपदा” में भी, “राजनैतिक अवसर” तलाश रहा विपक्ष : नकवी

भाजपा पार्षद राजेश मालवीय, मुन्ना मिश्रा, राजीव कृष्ण त्रिपाठी, संतोष राय,राम कुमार वर्मा ,संजय सिंह राठौर, राघव राम तिवारी, सुधीर मिश्रा ‘बब्लू’, पृथ्वी गुप्ता, कुमकुम राजपूत, रूपाली गुप्ता, साधना वर्मा, केके जायसवाल, अन्नू मिश्रा, श्रवण नायक, राजेश सिंह गब्बर, प्रमोद सिंह राजन, रणजीत सिंह ‘रंजीत यादव’, दीपक मिश्रा, मुकेश सिंह मोन्टी, शैलेंद्र वर्मा, अरुण राय, विमल तिवारी, सुशील तिवारी ‘पम्मी’,मनोज अवस्थी, भृगुनाथ शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस भाजपा पार्षद का उत्पीड़न कर रही है।

यह भी पढ़े – #Bihar Politics: CM नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने पर MLC टुन्ना पांडेय BJP से निष्कासित

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा पार्षद राम नरेश रावत पर हमले का सभी भाजपा पार्षद निंदा करते है। यदि पुलिस सजग रहती और मास्क न लगाने वालों पर सख्ती की होती तो भाजपा पार्षद पर हमला भी न होता। भाजपा पार्षदों ने कहा कि ॐ शिवशक्ति पीठ शनि देव मंदिर ए ब्लॉक इन्दिरानगर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति पुलिस और एसडीएम सदर ने जानबूझकर जबरिया हटाई, जो कि निंदनीय है ।

यह भी पढ़े – #CoronaVaccination : एक तरफ अफवाहें दूसरी तरफ लालच

सभी भाजपा पार्षदों ने सांकेतिक धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे को खत्म करने और मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति पुनः मूर्ति स्थापित करने की मांग की। साथ ही भाजपा पार्षद रामनरेश रावत पर हमला करने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़े – घर बैठे करें कोरोना टेस्ट, ICMR ने दो रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here