“राष्ट्रीय आपदा” में भी, “राजनैतिक अवसर” तलाश रहा विपक्ष : नकवी

0
300
Opposition Looking Political Opportunity In National Calamity Naqvi
रामपुर में वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

द लीडर : केंद्रीय अल्पंसख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष को “भ्रम-भय का भौकाल” खड़ा करने वाला बताया है. नकवी ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले लोगों की सेहत-सलामती के ही नहीं बल्कि देश के भी दुश्मन हैं. हमें ऐसे “बेहूदा बकवास बहादुरों” से सावधान रहने की जरूरत है.

शुक्रवार को रामपुर पहुंचे नकवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में जनता में भरोसा पैदा करने के बजाय, कुछ राजनैतिक दल भ्रम फैला रहे हैं.

नकवी ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल “राष्ट्रीय आपदा” में भी, “राजनैतिक अवसर” की तलाश कर रहे हैं. ये लोग मुसीबत में समाधान का अंग बनने के बजाय अफवाह फैलाने में लगे हैं.


इसे भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग : गौवंश लेकर जा रहे शेरा की मथुरा में हत्या, पांच साथी घायल


 

नकवी ने रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. चमरौआ में 18 वर्ष से अधिक के आयु के युवाओं के लिए चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र पर भी गए. रामपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की रोकथाम एवं कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए जारी कामकाज की जानकारी ली.

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार, संकट के समाधान के लिए बिना रुके-बिना थके काम कर रही है. हमें याद रखना होगा जब मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर भारत में आयी थी. उस समय हमारे पास ऐसे वायरस से लड़ने के लिए सुविधाएं-संसाधन ना के बराबर थे.

रामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने जाते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

संक्रमण टेस्टिंग की मात्र एक लैब थी. आज लगभग एक वर्ष के अंदर 2500 से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग लैब हैं. जिनमें लगभग 35 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. औसतन 20 लाख से ज्यादा लोगों के प्रतिदिन टेस्ट हो रहे हैं. आज दो “मेड इन इंडिया” कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हैं. अभी तक 22 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि पहली लहर में हमारे देश में पीपीई किट, वेंटीलेटर, कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल, वैक्सीनेशन आदि की पर्याप्त सुविधाएं, संसाधन नहीं थे. लगभग एक वर्ष के अंदर ही आज भारत कोरोना टेस्टिंग किट, डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल; डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ सेंटर; आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, N-95 मास्क का उत्पादन, पीपीई किट का निर्माण, मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटीलेटर का उत्पादन हो, भारत आत्मनिर्भर हो गया है.


इसे भी पढ़ें-  पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए नहीं टूटेगी दिल्ली के दिल में आबाद जाब्तागंज मस्जिद


 

नकवी ने कहा कि “जान है तो जहान है” के संकल्प के साथ केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस चुनौतीपूर्ण वक्त में काम किया है. मोदी सरकार द्वारा कोरोना की चुनौतियों के दौरान 80 करोड़ लोगों को एक वर्ष से ज्यादा समय तक मुफ्त अनाज दिया गया. इसे जारी रखते हुए “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत पुनः 80 करोड़ जरूरतमंदों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो निशुल्क अनाज दिया जा रहा है.

संकट के समय 8 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस सिलिंडर दिया गया है. 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खाते में 1500 रूपए दिए गए हैं. किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिया गया है. आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई. डेयरी से फेरी वालों, किसान से मजदूर तक की चिंता की गयी है. सरकार और समाज के संकल्प से आज भारत आपदा से बाहर आ रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here