MLC टुन्ना पांडेय को बयानबाजी करना पड़ा भारी, पार्टी ने किया निलंबित

0
286

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करना एमएलसी टुन्ना पांडेय को भारी पड़ गया. बीजेपी ने टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़े: “राष्ट्रीय आपदा” में भी, “राजनैतिक अवसर” तलाश रहा विपक्ष : नकवी

एमएलसी टुन्ना पांडेय पार्टी से निलंबित

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में एक चिट्ठी जारी कर इसकी घोषणा की गई. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय पर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की है.

 

पार्टी ने एक पत्र जारी कर की कार्रवाई

पार्टी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि, पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध बयान दिए जाने के कारण बीजेपी अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने आपके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़े: घर बैठे करें कोरोना टेस्ट, ICMR ने दो रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को दी मंजूरी

इसके बावजूद आपने पार्टी के नियमों के विरुद्ध फिर एक बयान देकर यह सिद्ध कर दिया है कि, आप अपने को पार्टी के दिशा-निर्देश से उपर मानते हैं. इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है.

टुन्‍ना पांडेय को जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस 

बता दें कि, बीजेपी ने एमएलसी टुन्‍ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. और पार्टी की अनुशासन समिति ने मुन्ना पांडे को दस दिन से पहले इस नोटिस का जवाब देने को कहा था. पार्टी ने साफ कर दिया था कि, यदि टुन्‍ना पांडे का जवाब संतोषजनक नहीं होगा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी की प्रधानमंत्री से अपील,ब्लैक फंगस के उपचार को ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाए

नीतीश पर निशाना वाले टुन्‍ना पांडेय के ट्वीट का हवाला देते हुए जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर सवाल उठाया था. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा था यदि, ऐसा ही बयान जदयू के किसी नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो अब तक क्या कार्रवाई होती ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here