द लीडर हिंदी : शहर में लगातार तेज रफ्तार का कहर बरपा है. जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे के बाद बिहार के खगड़िया जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. आज सोमवार की सुबह बिहार के खगड़िया में हाईवे पर एक एसयूवी ने ट्रैक्टर को पीछे से ऐसी जबरदस्त टक्कर मारी कि चीख-पुकार मच गई. इस भीषण हादसे में पिता और दो पुत्र समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है. इधरद्व घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.बता दें बारात से लौट रही कार इस दुर्घटना का शिकार हो गई .
जानकारी के मुताबीक, हादसा खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके का है, जहां एनएच- 31 पर बारात से लौट रही एसयूवी और ट्रेक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ और लोग घायल बताए जा रहे हैं.वही घटना के बाद मृतक के परिजनों और बिठला गांव में कोहराम मच गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पसराहा थाना पुलिस पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस बाबत गोगरी के एसडीपीओ रमेश कुमार ने फोन पर बताया कि अभी पहली प्राथमिकता हादसे में घायल 4 लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
एसयूवी कार ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी, मचा कोहराम
बता दें हादसा इतना भीषण था के सभी के होश उड़ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि जिले के चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी मोहनपुर से बारात मरैया थाना क्षेत्र स्थित बिठला गांव आई थी.
बारात के ही लोग सूर्योदय से पहले करीब तीन से चार बजे के बीच लौट रहे थे. इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र स्थित न 31 विद्या रत्न पेट्रोल पंप के पास एसयूवी वाहन सीमेंट लोड ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी. मिली जानकारी के मुताबीक वाहन सवार सात लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो की मौत सदर अस्पताल खगड़िया में इलाज के दौरान हुई है.