द लीडर : दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर पढ़ाई करने पर जो बवाल मचा है. उसकी आंच उत्तर भारत तक आ पहुंची है. मध्यप्रदेश के दतिया स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा है कि समुदाय विशेष की छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश न करें. शिक्षा के इस मंदिर में शालीन और सभ्य वेशभूषा में आएं. (Karnataka Hijab MP Muslims)
प्राचार्य के इस आदेश की जमकर आलोचना हो रही है. ख़ासकर भाषाशैली को लेकर. जिसमें हिजाब को सभ्य भाषा के दायरे से बाहर रखा गया है तो दूसरी ओर कॉलेज को शिक्षा के मंदिर को तौर पर उल्लेखित किया गया. यहां एक वर्ग के छात्रों ने हिजाब के विरोध में प्रदर्शन किया. और हिजाब वाली छात्राओं को कॉलेज से लौटना पड़ा.
बहरहाल, इस पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में हिजाब पर पाबंदी का कोई प्रस्ताव नहीं है. कॉलेज ने किस आधार पर ऐसा किया. इसकी जांच कराई जाएगी. (Karnataka Hijab MP Muslims)
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक में सार्वजनिक तौर पर टीचर्स का बुर्का उतरवाया, मुसलमानों के ख़िलाफ बढ़ती घटनाओं पर OIC की चिंता
उधर एक दिन पहले ही कर्नाटक में मुस्लिम महिला टीचर्स के भी हिजाब पहनने पर रोक लगा दी है. यहां तक कि कॉलेज गेट पर ही उनके हिजाब और बुर्के उतरवाए गए. वो भी सार्वजनिक तौर पर. इस घटनाक्रम ने हिजाब के मुद्दे को एक बार फिर वैश्विक सुर्खियों में पहुंचा दिया है.
हिजाब पर हंगामे के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में कोई कुछ भी पहने. ये उनका निजी मसला है. सरकार को कोई आपत्ति नहीं. (Karnataka Hijab MP Muslims)
यूपी के अलीगढ़ से एक वीडियो सामने आया है. जहां हिजाब के विरोध में कुछ छात्र एक कॉलेज में भगवा शॉल ओढ़कर पहुंचे हैं. दूसरे जगहों से भी हिजाब के ख़िलाफ ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं.
कर्नाटक में पिछले दिसंबर महीने से हिजाब पर विवाद बना है. शुरुआती में उडुप्पी ज़िले के एक सरकारी पीयू कॉलेज ने 8 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब की वजह से कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया. इसके बाद शिवमोगा और दूसरे ज़िलों के कॉलेजों में हिजाब पर बैन लगाना शुरू हो गया. और दूसरे समुदाय के छात्र विरोध में प्रदर्शन करने लग गए. (Karnataka Hijab MP Muslims)
पिछले दिनों मुस्कान ख़ान नामक छात्र हिजाब में कॉलेज पहुंचीं तो कुछ भगवा गमछाधारियों ने उन्हें घेरकर नारेबाजी की. इसके विरोध में मुस्कान ने भी नारे लगाए. इस घटनाक्रम ने हिजाब के मुद्दे को दुनिया को पूरी दुनिया तक पहुंचा दिया.
बहरहाल, हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है. इस बीच ऑग्रेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने भी भारत में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे घटनाक्रमों की निंदा की है. और वैश्विक जगत के साथ भारत सरकार से दखल देने और उनकी सुरक्षा, मौलिक और धार्मिक अधिकारों को सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. (Karnataka Hijab MP Muslims)