पंजाब के शाही इमाम की अगुवाई में लुधियाना में हिजाब मार्च, सड़कों पर उतरीं हज़ारों औरतें

0
556
Hijab Controversy Muslim Punjab
पंजाब के लुधियाना में हिजाब मार्च को संबोधित करते शाही इमाम.

द लीडर : कर्नाटक में हिजाब पर मचे बवाल की गूंज केवल दक्षिण भारत तक ही सीमित नहीं रही. बल्कि देश-दुनिया में इसको लेकर आवाजें सुनाई दे रही हैं. अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को दर्जनों महिलाएं हिजाब की हिमायत में सड़कों पर उतरीं. पंजाब का लुधियाना शहर भी बड़े प्रोटेस्ट का गवाह बना. जहां हजारों औरतें हिजाब के हक़ में विरोध-प्रदर्शन करने सड़कों पर निकल आईं. (Hijab Controversy Muslim Punjab)

पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कर्नाटक की हिजाब वाली मुस्कान के हौसले की सराहना करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया.

शाही इमाम ने कहा कि, अल्लाह-हू अकबर का नारा देने वाली मुस्कान की आवाज़ आज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कान खोलकर सुन लें. हम किसी को भी अपनी धार्मिक आज़ादी पर डाका नहीं डालने देंगे. (Hijab Controversy Muslim Punjab)


इसे भी पढ़ें-आज़म ख़ान से लेकर सुरेश खन्ना तक, दूसरे चरण में इन नेताओं की साख का इम्तिहान


 

उन्होंने कहा कि देश का संविधान हम सबको अपने धर्म को मानने की आज़ादी देता है. मुस्लिम लड़कियां हिजाब और बुर्का पहनकर दशकों से पढ़ाई करती रही हैं. फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि उस पर राजनीति शुरू हो गई. शाही इमाम ने कहा कि आज जब धर्म का चोला ओढ़कर राजनीति की जाती है तो फिर बच्चियों के हिजाब पर तमाशा क्यों?

उन्होंने कहा कि दरअसल कुछ लोग धर्म के नाम पर देश को अलग करके हमेशा सत्ता सुख भोगते रहना चाहते हैं. लेकिन भारत में ऐसा कभी नहीं होगा. क्योंकि यहां सदियों से सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते आ रहे हैं. सांप्रदायिक ताकतें जितनी शिद्​दत से नफरत फैलाने की कोशिश में लगी हैं, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होता जा रहा है. (Hijab Controversy Muslim Punjab)

लुधियाना में ये प्रोटेस्ट नामधारी शहीदी स्मारक से शुरू होकर मस्जिद अहरार ब्राउन रोड होकर जामा मस्जिद से जेल रोड सिविल अस्पताल तक निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. ज़्यादा तादाद महिलाओं की थीं, जो हमारी पहचान, हमारा अधिकार, गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे बुलंद कर रही थीं. हिजाब को लेकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बंगाल, दिल्ली के अलावा कई राज्यों से विरोध सामने आ चुके हैं.

दरअसल, कर्नाटक के कई कॉलेजों ने हिजाब पर रोक लगा दी है. इसी को लेकर ये विरोध हो रहे हैं. इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. जो सोमवार को फिर होगी. (Hijab Controversy Muslim Punjab)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here