आज़म ख़ान से लेकर सुरेश खन्ना तक, दूसरे चरण में इन नेताओं की साख का इम्तिहान

0
598
Bail Granted Azam Khan
आज़म ख़ान. File Photo

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 ज़िलों की 55 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी. इसमें रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, सहारनपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर ज़िले शामिल हैं. रामपुर और शाहजहांपुर सबसे हॉट सीट हैं. जहां एक तरफ रामपुर शहर से समाजवादी पार्टी के कद्​दावर नेता और एमपी आज़म ख़ान मैदान में हैं, जोकि इस वक़्त ज़ेल में हैं. तो दूसरी ओर से भाजपा सरकार के कद्​दावर मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से मैदान में हैं. (UP Second Phase Voting)

दूसरे चरण में 8 ज़िले ऐसे हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 23 से 50 प्रतिशत तक हैं. जहां इस बार सपा गठबंधन असरदार माना जा रहा हैं. एक तरह से यहां सपा के भाईचारा संदेश का भी टेस्ट होगा.

हालांकि 2017 के चुनाव की बात करें तो इन 9 ज़िलों में सत्तारूढ़ भाजपा ने 38 सीटें जीतीे थीं. जबकि सपा गठबंधन को 17 सीटों पर जीत मिली थीं. बरेली मंडल में भाजपा काफी ताक़तवर बनकर उभरी थीं. बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत की 25 सीटों से 23 सीटें भाजपा ने जीती थीं.


इसे भी पढ़ें-निसार मैं तेरी गलियों पे ए वतन, कि जहां चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले: फैज की चुनिंदा पांच नज्में


 

बरेली की सभी 9 और पीलीभीत की चारों सीटों पर भाजपा का परचम फहराया था. बदायूं और शाजहांपुर में ज़रूर सपा एक-एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन इस बार हवा थोड़ी बदली हुई है. UP Second Phase Voting

सपा गठबंधन दोगुने उत्साह के साथ चुनावी मैदान में हैं. और बरेली की सभी सीटें जीतकर पिछला हिसाब बराबर करने का दम भर रहा है. तो भाजपा के सामने अपने पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती है.

आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में यही 9 ज़िले ऐसे थे, जहां से 11 मुस्लिम विधायक चुने गए थे. एक और ख़ास बात ये है कि पिछले चुनाव में 27 सीटों पर सपा दूसरे नंबर पर रही थी. इसलिए भी इस बार दूसरे चरण की इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. UP Second Phase Voting

सबसे दिलचस्प चुनाव रामपुर का माना जा रहा है. जहां आज़म ख़ान पिछले दो साल जेल में बंद हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले दिनों ही जेल से रिहा होकर आए हैं. इन दोनों के मुक़बाले रामपुर घराने के नवाबजादे हैं.

रामपुर शहर सीट से नावेद मियां आज़म ख़ान के ख़िलाफ चुनावी मैदान में हैं. तो उनके बेटे हमजा मियां रामपुर की स्वार टांडा सीट से भाजपा गठबंधन के टिकट पर अब्दुल्ला आज़म के खिलाफ डटे हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here