देश में एक्टिव केस 4 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 42,618 नए मरीज

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। रोजाना देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 330 लोगों की मौत हो गई. वहीं केरल में अभी भी कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन ख़राब है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 322 नए मामले सामने आए हैं। केरल में लगातार बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: #FarmersProtest: जहां दंगे के बाद बरसे थे भाजपा को वोट, वहां योगी सरकार को बताएंगे ‘हैसियत’

अब तक 4 लाख से ज्यादा की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 36 हजार 385 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 21 लाख हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 5 हजार 681 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना का हाल

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 42,618
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज – 36,385
बीते एक दिन में हुई कुल मौतें- 330
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,05,681
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,29,45,907
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,21,00,001
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,40,225
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 58,85,687
अब तक कुल टीकाकरण- 67,72,11,205

यह भी पढ़ें:  UP : बाराबंकी में महिला ने सरेआम भाजपा नेता का गिरेबान पकड़ा, फिर फेंक कर मारी चप्पल

इतनी करोड़ टीके की खुराक दी गई

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 4 हजार 970 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 52 करोड़ 82 लाख 40 हजार 38 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली में कुल 0.05 फीसदी संक्रमण दर

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 35 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 22वां मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई.

यह भी पढ़ें:  UP : बाराबंकी में महिला ने सरेआम भाजपा नेता का गिरेबान पकड़ा, फिर फेंक कर मारी चप्पल

केरल में सबसे ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 5 राज्यों से कोरोना के 89.03% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 69.08% केस है. बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 322 नए मामले सामने आए है. वहीं 22 हजार 938 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 131 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2 लाख 46 हजार 437 हो गई है.

केरल- 29,322 नए मामले
महाराष्ट्र- 4,313 केस
तमिलनाडु- 1,568
आंध्र प्रदेश- 1,520
कर्नाटक- 1,220 नए केस

यह भी पढ़ें:  गाली-गलौज और हेट स्पीच वालों से सख्ती से निपटेगा ट्वीटर, 7 दिन के लिए अकाउंट होगा ब्लॉक

देश में रिकवरी दर 97.43 फीसदी

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी की चपेट में आए 330 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 131 कोविड मरीजों की जान गई है. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में 92 मरीजों की मौत हुई है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.43% है.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…