हाथरस हत्या पर राजनीतिक आरोप – जानिए हत्यारे के किस पार्टी से हैं सम्बन्ध

0
301

लखनऊ. सोमवार को हाथरस में एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी। अपनी बेटी से हुई छेड़छाड़ का मामला पुलिस में दर्ज कराने के बाद पिता के सर पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । इसके बाद पिता की बेटी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। इसके साथ ही इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई ।

UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा – ‘हाथरस की बेटी’ के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है। भाजपा सरकार से हताश उप्र की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ़ की माँग करना भी छोड़ दिया है। बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर । इस ट्वीट में उस बच्ची का वीडियो भी था ।

यह भी पढ़ें

https://theleaderhindi.com/hathras-girl-accused-of-sexual-exploitation-on-bail-shoots-girls-father-dies/

इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी का ट्वीट आया ।

 

अखिलेश यादव के ट्वीट पर कांग्रेस ने UP सरकार के साथ साथ समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया

 

शहज़ाद पूनावाला ने भी ट्वीट किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here