उत्‍तराखंड में बिजली उपभोक्‍ताओं को तोहफा, 100 यूनिट प्रति माह मिलेगी फ्री बिजली

0
362

द लीडर हिंदी, देहरादून। उत्‍तराखंड के बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्‍य के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने घरेलू बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इसी तरह 200 यूनिट तक के बिल पर 50 पर्सेंट की छूट होगी।

यह भी पढ़ें: अब यूपी में भी ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ की दस्तक, दो मरीज मिले, एक ने तोड़ा दम

100 यूनिट प्रत‍ि माह बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली  

गुरुवार को हरक सिंह रावत ने कहा कि, राज्‍य में ऐसे करीब 13 लाख उपभोक्‍ता हैं जो 100 से 200 यूनिट बिजली खर्च करते हैं। इनमें से 100 यूनिट प्रत‍ि माह बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसी तरह 101 से 200 यूनिट प्रतिमाह खर्च करने वालों को 50 पर्सेंट डिस्‍काउंट दिया जाएगा।

बुधवार को राज्‍य के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने ऊर्जा भवन में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि इस योजना का प्रस्‍ताव बनाकर जल्‍द सौंपें ताकि इसे कैबिनेट में पेश किया जा सके।

यह भी पढ़ें:  नई पारी की शुरुआत, मोदी कैबिनेट 2.0 के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज

नए ऊर्जा मंत्री बनने के बाद प्रदेशवासियों को सौगात

बता दें कि, उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए. जिसके बाद राज्य के नए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी है.

दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली मिलेगी

मंत्री रावत ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का मन बनाया है. जिसके लिए कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव लाया जाएगा. ऊर्जा निगम प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली प्रति परिवार को मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के इस्तीफे पर कांग्रेस ने दी पहली प्रतिक्रिया, कही यह बात

13 लाख उपभोक्ता को मिलेगा योजना का लाभ

राज्य में करीब 13 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा. इसकी जानकारी दिल्ली से लौटे ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया को दी है. बुधवार को विभागिय अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मंत्री हरक सिंह रावत ने इस पर चर्चा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here