अब यूपी में भी ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ की दस्तक, दो मरीज मिले, एक ने तोड़ा दम

0
258

द लीडर हिंदी, लखनऊ। कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने अब यूपी में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में डेल्टा प्लस का एक-एक मरीज मिला है.

यह भी पढ़ें: नई पारी की शुरुआत, मोदी कैबिनेट 2.0 के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. ये मरीज गोरखपुर और देवरिया में मिले हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है.

गोरखपुर की एमबीबीएस छात्रा में डेल्टा प्लस वेरिएंट

गोरखपुर में रहने वाली 23 साल की एमबीबीएस छात्रा के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. छात्रा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा 26 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. फिलहाल उसकी हालत में सुधार है.

यह भी पढ़ें:  जानिए मोदी कैबिनेट विस्तार पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का क्या है रिएक्शन

देवरिया के शख्स की मौत

वहीं, देवरिया जिले के रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग की उम्र 66 साल थी. बुजुर्ग 17 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के लिए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. बुजुर्ग की मौत से पहले सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण में

बता दें कि, लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण में है. श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ जनपद में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. अब तक यहां कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह का तंज, बोले-भागवत-ओवैसी का DNA भी एक, धर्म परिवर्तन के कानून की क्या जरूरत?

उत्तर प्रदेश 06 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य होने जा रहा है. एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की यह नीति हमारे कोरोना प्रबंधन का मूल है। बीते 24 घंटे 2,59,174 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही।

यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए।

यह भी पढ़ें:  लगभग पूरे देश में 100 के पार पेट्रोल की कीमत, जानिए आज कितना बढ़ा रेट ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here