ग्रैंड मस्जिद ने 11 भाषाओं में लांच किए एआई रोबोट गाइड

0
416

ग्रैंड मस्जिद जाने वाले जायरीन को अब नई सेवा शुरू की गई है, जो उनको हर जरूरी जानकारी बिना देर किए मुहैया कराएंगे, वह भी उन्हीं की भाषा में। यह गाइड होंगे रोबोट, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं, यानी कि इनके अंदर खुद ब खुद बात को समझने की बनावटी बुद्धि है। (Grand Mosque Robot Guide)

चार पहियो से चलने वाले 21 इंच की टच स्क्रीन चेहरे-जैसी डिस्प्ले के साथ एआई रोबोट मस्जिद के चारों ओर घूमते मिलेंगे और वहां आने वालों के सवालों के जवाब ही नहीं देंगे, बल्कि इबादत करने वालों को धार्मिक रिवाज के बारे में भी बताएंगे, कि इसके बाद ऐसा करें और फिर वैसा।

इन रोबोट में चीनी, रूसी, अंग्रेजी, फ्रेंच, फ़ारसी और तुर्की सहित 11 भाषाएं बोलने की क्षमता है। इस तरह उनकी जबान में बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही किसी दूसरे के कहे शब्दों को भी इनके जरिए समझा जा सकता है।

ये हाईटेक रोबोट एक स्मार्ट स्टॉपेज सिस्टम से लैस हैं जो वस्तुओं या आसपास के लोगों का पता लगा सकता है।

दोनों पवित्र मस्जिदों के मामलों के जनरल प्रेसीडेंसी के अनुसार, रोबोट मक्का की यात्रा के दौरान दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगे और तीर्थयात्रियों के लिए यह बहुत आसानी पैदा करेंगे। नए रोबोट गाइड मक्का में ग्रैंड मस्जिद में एकदम नई बात नहीं है। (Grand Mosque Robot Guide)

ZAMZAM WATER ROBOT

इससे पहले, प्रेसीडेंसी ने दोनों पवित्र मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों की सफाई, स्टरलाइज़िंग और सैनेटाइज करने के लिए ऑटोमेटिक सफाई रोबोट का इस्तेमाल किया है, जिससे

COVID-19 वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है। सफाई करने वाले रोबोट 68 लीटर से ज्यादा की क्षमता वाले पानी को लेकर 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकते हैं।

दूसरी तरह के रोबोट भी हैं जो आगंतुकों को मस्जिद के नीचे के कुएं से ज़म ज़म का पानी वितरित करने के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे के बीच साइट पर घूमते हैं। (Grand Mosque Robot Guide)

दोनों रोबोट स्मार्ट सिस्टम के साथ काम करते हैं और इंसानी दखल से पूरी तरह आजाद हैं।

सऊदी अरब में यह सब केवल हज और उमरा करने वालों के लिए महज सुविधा नहीं है। बल्कि उन्नत तकनीक के बढ़ते उपयोग से दुनियाभर के मुसलमानों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ई-लर्निंग सहित नई तकनीकों के इस्तेमाल के बारे में शिक्षित करना भी है। मिसाल के लिए, हाल ही में लांच किया गया स्मार्ट कुरान दृष्टिबाधितों के लिए बहुत मददगार है।


यह भी पढ़ें: ग्रैंड मस्जिद से इंटरनेशनल भाषाओं में होगा लाइव रेडियो प्रसारण


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here